[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मलसीसर में दूध से भरा टैंकर पलटा:हाईवे पर मची लूटने की होड़; 18 हजार लीटर दूध सड़क पर नदी की तरह बहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

मलसीसर में दूध से भरा टैंकर पलटा:हाईवे पर मची लूटने की होड़; 18 हजार लीटर दूध सड़क पर नदी की तरह बहा

मलसीसर में दूध से भरा टैंकर पलटा:हाईवे पर मची लूटने की होड़; 18 हजार लीटर दूध सड़क पर नदी की तरह बहा

मलसीसर : झुंझुनूं के मलसीसर में बाइपास पर 18 हजार 400 लीटर दूध से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। टैंकर से सैकड़ों लीटर दूध सड़क पर बहने लगा। इतने में आसपास के ग्रामीण जुट गए। सड़क पर बहते दूध को देख अपने-आप को रोक नहीं पाए और जुट गए भरने में। ग्रामीण घरों से बर्तन और बाल्टियां लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। वहां टैंकर से बह रहे दूध को बर्तनों में भरकर ले गए।

मलसीसर में दूध से भरा टैंकर पलटा - Dainik Bhaskar
मलसीसर में दूध से भरा टैंकर पलटा

सूचना मिलने पर मलसीसर पुलिस मौके पर पहुंची। तब लोग वहां से भाग निकले। पुलिस के मुताबिक, दूध से भरा टैंकर लूणकरणसर दुग्ध उत्पादक का था। यह टैंकर लूणकरणसर से बहरोड़ में किसी दूध प्लांट पर जा रहा था। इसी दौरान मलसीसर बाइपास के पास टैंकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर और खलासी बच गए।

बहने लगी दूध की नदी, बड़े-बड़े बर्तनों में भरकर घर ले गए लोग
बहने लगी दूध की नदी, बड़े-बड़े बर्तनों में भरकर घर ले गए लोग

वे उतरकर टैंकर से बाहर आ गए और थोड़ा दूर जाकर खड़े हो गए। लेकिन टैंकर के पलटने से टैंक के ढक्कनों पर लगी सील टूट गई। इससे ढक्कने खुलने पर दूध सड़क पर बहने लगा। हाईवे पर दूध की नदी बहने लगी। तब ग्रामीणों ने मौके का फायदा उठाकर बर्तनों में दूध भरकर घर तक ले जाना शुरू कर दिया। पुलिस ने मशक्कत कर टैंकर को क्रेन की मदद से खड़ा करवाया।

ग्रामीण पानी की केन में भरते दूध
ग्रामीण पानी की केन में भरते दूध

Related Articles