मलसीसर : झुंझुनूं के मलसीसर में बाइपास पर 18 हजार 400 लीटर दूध से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। टैंकर से सैकड़ों लीटर दूध सड़क पर बहने लगा। इतने में आसपास के ग्रामीण जुट गए। सड़क पर बहते दूध को देख अपने-आप को रोक नहीं पाए और जुट गए भरने में। ग्रामीण घरों से बर्तन और बाल्टियां लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। वहां टैंकर से बह रहे दूध को बर्तनों में भरकर ले गए।
सूचना मिलने पर मलसीसर पुलिस मौके पर पहुंची। तब लोग वहां से भाग निकले। पुलिस के मुताबिक, दूध से भरा टैंकर लूणकरणसर दुग्ध उत्पादक का था। यह टैंकर लूणकरणसर से बहरोड़ में किसी दूध प्लांट पर जा रहा था। इसी दौरान मलसीसर बाइपास के पास टैंकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर और खलासी बच गए।
वे उतरकर टैंकर से बाहर आ गए और थोड़ा दूर जाकर खड़े हो गए। लेकिन टैंकर के पलटने से टैंक के ढक्कनों पर लगी सील टूट गई। इससे ढक्कने खुलने पर दूध सड़क पर बहने लगा। हाईवे पर दूध की नदी बहने लगी। तब ग्रामीणों ने मौके का फायदा उठाकर बर्तनों में दूध भरकर घर तक ले जाना शुरू कर दिया। पुलिस ने मशक्कत कर टैंकर को क्रेन की मदद से खड़ा करवाया।