[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में सड़क पर भरे पानी में बह गई कार:पटरियों पर डेढ़ फीट पानी भरा, घरों में घुसा; बारिश ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़देशराजस्थान

जयपुर में सड़क पर भरे पानी में बह गई कार:पटरियों पर डेढ़ फीट पानी भरा, घरों में घुसा; बारिश ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

जयपुर में सड़क पर भरे पानी में बह गई कार:पटरियों पर डेढ़ फीट पानी भरा, घरों में घुसा; बारिश ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

जयपुर : जयपुर में देर रात से हो रही तेज बारिश ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जयपुर मौसम केन्द्र पर 156 एमएम बारिश दर्ज हुई, जो पिछले 12 साल में अगस्त में हुई सर्वाधिक बारिश है। बारिश के कारण जयपुर की सड़कें नदियों की तरह बहने लगीं। घरों में पानी घुस गया। बसें तक डूबी नजर आईं। पानी के बहाव के कारण कार तक बह गई। सड़कों में जगह-जगह गड्डे हो गए। लोग बह गए, जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है। द्रव्यवती नदी ओवरफ्लो होकर बहने लगी। सड़के धंसने से स्कूल बस और जेसीबी तक फंस गई।

इधर जयपुर तहसील पर 225 एमएम यानी 9 इंच बरसात सिंचाई विभाग की ओर से दर्ज की गई। इतनी भारी बारिश के बाद जयपुर में जगह-जगह पानी भर गया। जयपुर गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 6 बजे पटरियों पर दो फीट तक पानी भर गया। जो प्लेटफार्म तक आ गया। वीकेआई एरिया में भी एक घर में तीन लोग पानी और मिट्‌टी आने के कारण फंस गए। वहीं, बगरू थाना इलाके में छीपा मोहल्ला में एक 12 साल का बच्चा पानी में बह गया। जामडोली में सड़क धंसने से एक बस और उसे निकालने आई जेसीबी उस गड्ढे में गिर गई।

महारानी फार्म पास द्रव्यवती नदी ओवरफ्लो होकर बहने लगी। इसमें गाड़ी बह गई।
महारानी फार्म पास द्रव्यवती नदी ओवरफ्लो होकर बहने लगी। इसमें गाड़ी बह गई।

गोपालपुरा बाइपास पर घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया। द्रव्यवती नदी उफान मारकर बहने लगी, जिसके बाद दुर्गापुरा स्थित महारानी फार्म पर बने रैंप पर वाहनों की वाहजाही को रोककर उसे बीटू बाइपास और रिद्दी-सिद्धी-मानसरोवर कनेक्टिंग रोड पर बने हाइलेवल ब्रिज से डायवर्ट किया गया।

जयपुर में तेज बारिश के बाद कॉलोनियां पानी में डूबी नजर आईं।
जयपुर में तेज बारिश के बाद कॉलोनियां पानी में डूबी नजर आईं।

कानोता बांध हुआ फुल

आगरा रोड स्थित कानोता बांध के आसपास (कैचमेंट एरिया) अच्छी बारिश होने के बाद बांध का गेज आज 15 सेमी. बढ़ गया, जिसके बाद बांध अब फुल हो गया। इस बांध का शनिवार को गेज 5.03 मीटर था, जो आज सुबह बढ़कर 5.18 मीटर पर आ गया। इसी तरह चाकसू स्थित शील की डूंगरी बांध का गेज 1.52 मीटर से बढ़कर 1.68 मीटर, चंदलाई बांध का गेज 3.15 मीटर से बढ़कर 3.20 मीटर पर आ गया। चंदलाई बांध भी फुल हो गया है और अब यहां चादर चलने की संभावना है।

महारानी फार्म के पास द्रव्यवती नदीं पर पानी भर गया। जो बस के अंदर पहुंच गया।
महारानी फार्म के पास द्रव्यवती नदीं पर पानी भर गया। जो बस के अंदर पहुंच गया।

जयपुर कलेक्टर फील्ड में निकले

जयपुर में भारी बारिश के बाद कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट, मालवीय नगर और विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में विजिट करके वहां के जलभराव एरिया में पानी की निकासी के लिए सिविल डिफेंस, नगर निगम को काम तेज करने के निर्देश दिए।

जयपुर में देर रात से हो रही बारिश के बाद दुर्गापुरा की कई कॉलोनियों में घर के अंदर पानी भर गया।
जयपुर में देर रात से हो रही बारिश के बाद दुर्गापुरा की कई कॉलोनियों में घर के अंदर पानी भर गया।

जयपुर के स्कूलों ने छुट्टी की

जयपुर के जयश्री पेरीवाल, नीरजा मोदी, बचपन प्ले स्कूल समेत कई बड़े स्कूल ने बारिश की वजह से अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, कई स्कूल में स्टूडेंट्स को अवकाश लेने का विकल्प दिया है। स्कूलों की तरफ से बच्चों के पेरेंट्स को पर्सनल मैसेज कर छुट्टी के बारे में जानकारी दी गई।

महारानी फार्म पर द्रव्यवती नदी उफान पर।
महारानी फार्म पर द्रव्यवती नदी उफान पर।
जयपुर में माउंट रोड पर सड़क धंसने से गाड़ियां फंस गईं।
जयपुर में माउंट रोड पर सड़क धंसने से गाड़ियां फंस गईं।

बीसलपुर बाध में आया पानी

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश से आज सुबह बांध का गेज बढ़ गया। यहां करीब 3 सेमी. गेज बढ़ा। वर्तमान में बांध का गेज 310.15 आरएल मीटर है, जबकि कल बांध का गेज 310.14 आरएल मीटर था। जयपुर, अजमेर को पानी सप्लाई होने के कारण हर रोज बांध का गेज 2 सेमी. कम हो रहा है। वर्तमान में बांध करीब 29 फीसदी भर गया है।

दुर्गापुरा स्थित जैन मंदिर में भरा पानी। यहां निगम द्वारा पंप लगाकर पानी बाहर निकाला जा रहा।
दुर्गापुरा स्थित जैन मंदिर में भरा पानी। यहां निगम द्वारा पंप लगाकर पानी बाहर निकाला जा रहा।
जयपुर की सड़कों पर भरा पानी। लोगों को हो रही परेशानी।
जयपुर की सड़कों पर भरा पानी। लोगों को हो रही परेशानी।
जयपुर में गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूबीं।
जयपुर में गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूबीं।
जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में जनरल मेडिसिन वार्ड में पानी भर गया।
जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में जनरल मेडिसिन वार्ड में पानी भर गया।
बगरू में लिंक रोड स्थित पाल वाले बालाजी के पास पानी में पिकअप बंद हो गई। लोगों ने इसे धक्का मारकर बाहर निकालने की कोशिश की।
बगरू में लिंक रोड स्थित पाल वाले बालाजी के पास पानी में पिकअप बंद हो गई। लोगों ने इसे धक्का मारकर बाहर निकालने की कोशिश की।
सीकर रोड पर वीकेआई थाने के पास पानी भरा। इसमें गाड़ियां डूब गईं।
सीकर रोड पर वीकेआई थाने के पास पानी भरा। इसमें गाड़ियां डूब गईं।
सड़कों पर पानी नदी की तरह तेज बहाव में बहने लगा।
सड़कों पर पानी नदी की तरह तेज बहाव में बहने लगा।
जयपुर के जामडोली इलाके के भरत विहार कॉलोनी में बारिश से सड़क धंसी। इसमें कार, स्कूल बस, जेसीबी, मैजिक वैन आदि वाहन गिर गए।
जयपुर के जामडोली इलाके के भरत विहार कॉलोनी में बारिश से सड़क धंसी। इसमें कार, स्कूल बस, जेसीबी, मैजिक वैन आदि वाहन गिर गए।
जयपुर एयरपोर्ट पर भरा पानी। पायलट को सामान ले जाने वाली ट्रोली पर खड़ा होकर एयरपोर्ट के अंदर पहुंचाया गया।
जयपुर एयरपोर्ट पर भरा पानी। पायलट को सामान ले जाने वाली ट्रोली पर खड़ा होकर एयरपोर्ट के अंदर पहुंचाया गया।
बच्चे सड़कों पर पानी भरने के कारण स्कूल नहीं पहुंच सके।
बच्चे सड़कों पर पानी भरने के कारण स्कूल नहीं पहुंच सके।
जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के पास सड़क पर भरा पानी।
जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के पास सड़क पर भरा पानी।
जयपुर में तेज बारिश के बाद कई जगहों पर सड़कें धंस गईं।
जयपुर में तेज बारिश के बाद कई जगहों पर सड़कें धंस गईं।
बारिश धीमी होते ही सीकर रोड चोमूं पुलिया पर भारी जाम लगा।
बारिश धीमी होते ही सीकर रोड चोमूं पुलिया पर भारी जाम लगा।
जयपुर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शहर का दौरा किया। लोगों की समस्याएं सुनी।
जयपुर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शहर का दौरा किया। लोगों की समस्याएं सुनी।
एयरपोर्ट पर पानी भरने के बाद कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित मौके पर पहुंचे।
एयरपोर्ट पर पानी भरने के बाद कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित मौके पर पहुंचे।

जयपुर में यहां हुई बारिश

जगह बारिश (MM)
फागी 140
छापरवाड़ा 61
मौजमाबाद 45
जयपुर तहसील 225
जयपुर कलेक्ट्रेट 173
आमेर 30
चौंमूु 163
फुलेरा 102
शाहपुरा 100
चाकसू 96
सांभर 88
जमवारामगढ़ 87
बस्सी 86
कालवाड़ 80
नरैना 68
जोबनेर 65
माधोराजपुरा 53
किशनगढ़-रेनवाल 52
आंधी 45
तूंगा 32
कानोता 40
रामगढ़ बांध 40
कोटपूतली 26
जयपुर एयरपोर्ट 156

Related Articles