Puja Khedkar: पूजा खेडकर ने कैसे यूपीएससी को दिया धोखा? अपने साथ माता-पिता का भी बदल दिया नाम; जानें सब कुछ
Puja Khedkar: प्रशिक्षु आईएएएस अधिकारी पूजा खेडकर की अस्थाई उम्मीदवारी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने रद्द कर दिया है। इसके अलावा केंद्रीय निकाय ने पूजा खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई गई।

Puja Khedkar: पूर्व प्रशिक्षु आईएएएस अधिकारी पूजा खेडकर को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बता दें कि पूजा खेडकर ने सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए दृश्य और मानसिक विकलांगता के बारे में झूठ बोला था और अपनी पहचान को गलत बताया था। इस तरह से उन्होंने सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए अनुमत छह बार से अधिक बार यूपीएससी परीक्षा देने का प्रयास किया। पूजा खेडकर ने अपना और अपने माता-पिता का नाम बदलकर ऐसा किया, जिसके कारण परीक्षा आयोजित करने वाले संघ लोक सेवा आयोग को इसका पता नहीं लग सका।
पूजा खेडकर के कागजातों की ऐसे हुई थी जांच
वहीं नकली प्रमाणपत्रों के प्रश्न पर यूपीएससी का कहना है कि- इममें से एक शारीरिक विकलांगता का दावा करता है और दूसरा ओबीसी या अन्य पिछड़ा वर्ग की सदस्यता का दावा करता है, उसने पिछले साल आवेदन प्रक्रिया के दौरान पूजा खेडकर के कागजातों की केवल शुरुआती जांच की थी। इसमें यह जांच करना शामिल था कि प्रमाणपत्र किसी सक्षम प्राधिकारी की तरफ से जारी किया गया था या नहीं, लेकिन यह समीक्षा नहीं की गई कि इसे किस आधार पर जारी किया गया था।
प्रमाणपत्र को वास्तविक मान लिया जाता है- यूपीएससी
यूपीएससी ने कहा कि आम तौर पर, प्रमाणपत्र को वास्तविक मान लिया जाता है। इस मामले में यूपीएससी का कहना है कि उसके पास हर साल जमा किए जाने वाले हजारों प्रमाणपत्रों की जांच करने के लिए न तो अधिकार है और न ही साधन हैं। हालांकि आज यूपीएससी ने पूजा खेडकर का जूनियर सरकारी अधिकारी के रूप में चयन रद्द कर दिया है और उनपर भविष्य में यूपीएससी परीक्षा में बैठने से रोक लगा दिया है।