खेतड़ी : खेतड़ी में मनोज घुमरिया द्वारा चलाए जा रहे पेड़ लगाओ अभियान के तहत मंगलवार को जसरापुर की निशुल्क घुमरिया कोचिंग में पेड़ वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरणविद मनोज घुमरिया रहे। कोचिंग क्लास के छात्रों व ग्रामीणों को सैकड़ो पेड़ वितरित किए गए।
घुमरिया ने कहा की पेड़ है तो प्रकृति है और प्रकृति से ही मानव जीवन संभव है। सृष्टि के आरंभ से लेकर अंत तक प्रकृति का अहम योगदान है। प्रकृति से ही मानव जीवन संभव है। इसलिए मेरा लक्ष्य है कि सावन के इस पावन महीने में कम से कम 10 हजार पौधे वितरित कर समाज के माध्यम से उन्हें लगाऊं।
इस कार्यक्रम में रविंद्र निर्वाण, राजेश जलंधरा मंगेजा राम प्रताप सज्जन राजेश सुरेश धानिया रतनलाल चारावास चंदगीराम सावताराम ओमप्रकाश सांवरमल बोमचन्द रामजीलाल गोगराज धानिया लालचंद विनोद काटीवाल अजीत पप्पू सहित अनेक लोग मौजूद रहे।