[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शारीरिक शिक्षक को एपीओ करने पर ग्रामीणों में आक्रोश:कई दिनों से स्कूल स्टाफ में चल रहा विवाद, ग्रामीण ने सभी 150 बच्चों की टीसी कटवाने की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

शारीरिक शिक्षक को एपीओ करने पर ग्रामीणों में आक्रोश:कई दिनों से स्कूल स्टाफ में चल रहा विवाद, ग्रामीण ने सभी 150 बच्चों की टीसी कटवाने की दी चेतावनी

शारीरिक शिक्षक को एपीओ करने पर ग्रामीणों में आक्रोश:कई दिनों से स्कूल स्टाफ में चल रहा विवाद, ग्रामीण ने सभी 150 बच्चों की टीसी कटवाने की दी चेतावनी

नीमकाथाना : नीमकाथाना के ग्वार आगरी में सरकारी स्कूल में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को प्राचार्य की ओर से शारीरिक शिक्षक को एपीओ करने के बाद मामला तूल पकड़ गया। रविवार को भारी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और उन्होंने प्रचार्य के फैसले का विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो 150 बच्चों की टीसी कटवाएंगे।

सदस्य सरपंच अनिता अग्रवाल ने कहा कि, 24 जुलाई को प्राचार्य इंद्र कुमार ने एसडीएमसी के सदस्यों से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर शारीरिक शिक्षक रामनिवास को एपीओ कर दिया। उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिए रिलीव कर दिया।

प्रचार्य ने धोखे से लिए कोरे कागज पर हस्ताक्षर

एसडीएमसी सदस्य और सरपंच अनिता अग्रवाल ने बताया कि, प्राचार्य इंद्र कुमार ने घर आकर उनको कहा था कि वो शाला विकास का प्रस्ताव लेंगे। इसके लिए आपके हस्ताक्षर की जरूरत है। प्रचार्य ने मेरे और एसडीएमसी के सदस्यों से रजिस्टर के कोरे पन्ने पर हस्ताक्षर कर दिये।

कोरे कागज पर धोखे से लिए गए हस्ताक्षर से शारीरिक शिक्षक के प्रति जूठा प्रस्ताव बना दिया और शिक्षा अधिकारी को भेज दिया। सरपंच ने कहा कि प्राचार्य इंद्र कुमार ने जिला कार्यालय को भी गुमराह किया है।

‘शारीरिक शिक्षक लोगों को गुमराह कर रहा था’

प्राचार्य इंद्र कुमार ने कहा कि, 6 माह के अंतराल में शारीरिक शिक्षक विद्यालय में काम नहीं कर रहे थे। मैंने कई बार नोटिस दिया, जवाब नहीं मिला। मैं परेशान होकर 24 जुलाई को एसडीएमसी की मीटिंग स्टाफ की मौजूदगी में करवाई। मीटिंग में सभी का सर्वसम्मति से निर्णय उच्च अधिकारियों को बताया उच्च अधिकारियों ने मामले को निपटाने की बात कही।

अधिकारियों के कहने पर 26 जुलाई को शारीरक शिक्षक से बात करनी चाही, लेकिन शारीरिक शिक्षक घर-घर जाकर ग्रामीणों और अभिभावकों को गुमराह करते रहे। किसी को अपनी गलती नहीं बताई। विद्यार्थियों को बहकाते रहे। अब शारीरिक शिक्षक मामले को जातीय रंग दे रहे हैं। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी मामले की जांच करवा रहे।

मामला संज्ञान में है, जांच कर रहा हूं- शिक्षा अधिकारी

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने बताया कि, मामले को संज्ञान में लिया गया है। मामले की पूरी तरीके से जांच की जा रही है। दोषी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles