धर्मशाला में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:रोडवेज डिपो की दीवार तोड़कर घुसा, सीसीटीवी में रिकार्ड हुई थी वारदात
धर्मशाला में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:रोडवेज डिपो की दीवार तोड़कर घुसा, सीसीटीवी में रिकार्ड हुई थी वारदात

झुंझुनूं : झुंझुनूं में रोडवेज डिपो की दीवार तोड़कर धर्मशाला में घुसकर चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में शहर के खटीकान मोहल्ला निवासी कृष्ण कुमार (30) पुत्र गुलझारी खटीक को पकड़ा है। हेड कॉन्स्टेबल महावीर सिंह ने बताया- आरोपी को मुखबीर की सूचना पर झुंझुनूं शहर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार- आरोपी ने 15-16 जुलाई की मध्य रात्रि रोडवेज के पास स्थित खेतान धर्मशाला में घुसकर धर्मशाला में रूके दो यात्रियों के मोबाइल व 30 हजार रूपए निकाले लिए थे। चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामाने आया था। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति चोरी करते हुए कैद हुआ था।
इस संबंध में धर्मशाला की सार संभाल करने वाले तीन रोड़ नंबर निवासी हरिराम शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ झुंझुनूं कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर तलाश शुरू की। जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी झुंझुनूं शहर का रहने वाला है। जिसके बाद मुखबीर की सूचना पर आरोपी को झुंझुनूं से गिरफ्तार कर लिया है।