शिविरा पंचांग जारी नहीं होने से शिक्षक असमंजस में:वार्षिक और मासिक कार्य योजना अटकी, मूल्यांकन को लेकर भी बढ़ी दुविधा
शिविरा पंचांग जारी नहीं होने से शिक्षक असमंजस में:वार्षिक और मासिक कार्य योजना अटकी, मूल्यांकन को लेकर भी बढ़ी दुविधा

झुंझुनूं : सरकारी स्कूलों में नया सत्र शुरू हुए एक महीने हो चुका है, लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से वार्षिक कैलेंडर शिविरा पंचांग जारी नहीं किया गया है। इसके कारण शिक्षक भी असमंजस की स्थिति में है। वे मासिक व वार्षिक कार्य योजना नहीं बना पा रहे हैं।
वार्षिक शिविरा पंचांग में शिक्षा विभागीय शैक्षणिक व सह शैक्षणिक सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, प्रतियोगिताओं, समस्त कार्यक्रमों की निर्धारित अवधि का उल्लेख होता है। समस्त प्रकार के अवकाश व तीन परख, अर्द्ध वार्षिक व वार्षिक परीक्षा, शनिवार की बालसभा, विभिन्न प्रकार के उत्सव जयंती सहित विभिन्न प्रकार के आयोजन पंचांग के आधार पर ही जारी किए जाते है। उसके हिसाब से शिक्षक स्कूलों में बच्चों को तैयारी करवाई जाती है।
मूल्यांकन को लेकर बढ़ी दुविधा
राज्य के राजकीय विद्यालयों में अमूमन अगस्त में विद्यार्थियों का प्रथम टेस्ट होता है। इस वर्ष अब तक शिविरा पंचांग नहीं आने से मूल्यांकन को लेकर भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। शिक्षकों को टेस्ट के हिसाब से ही कोर्स कराना होता है। विभाग ने गत सत्र 2023-24 का कैलेंडर 22 जून 2023 को जारी कर दिया था। लेकिन, इस बार एक जुलाई को स्कूल खुलने के बाद करीब पूरा महीना बीत गया है। ऐसे में विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था बेपटरी हो रही है। विभिन्न शिक्षक संगठन भी नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 शिविरा पंचांग जारी करने की मांग कर चुके है।