वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए विशेष शिविर आयोजित:जिले के प्रत्येक बूथ पर चलाया विशेष अभियान, BLO से संपर्क करके मतदाता सूची में जुड़वाए नाम
वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए विशेष शिविर आयोजित:जिले के प्रत्येक बूथ पर चलाया विशेष अभियान, BLO से संपर्क करके मतदाता सूची में जुड़वाए नाम
नीमकाथाना : नीमकाथाना में मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का शिविर जिले के प्रत्येक बूथों पर आयोजित हो रहा है। नए मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं।
मतदाताओं का वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है या नाम कट गया है या 18 साल आयु पूरी हो गई है उनका नाम मतदाता सूची मे जुड़वाकर पहचान पत्र बनाये जाएंगे। आज नीमकाथाना जिले के प्रत्येक बूथ पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता अपने बूथ पर जाकर BLO से संपर्क करके मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में से कई नाम गलत डाटा या डूप्लीकेट होने की वजह हटा दिए गए है।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए निम्न दस्तावेज साथ ले जाएं।
1 फोटो 1
2 राशन कार्ड कॉपी 1
3 आधार कार्ड कॉपी 1
4 जन्म प्रमाण पत्र या पैन कार्ड या पासपोर्ट या मार्कशीट
5 परिवार या पड़ोसी की पहचान पत्र कॉपी