बुहाना (पचेरी) : पचेरी जीआर इंटरप्राइजेज इलैक्ट्रिक व्हीकल शोरूम का आरटीओ यादव ने किया शुभारंभ।
पचेरी जीआर इंटरप्राइजेज इलैक्ट्रिक व्हीकल शोरूम का आरटीओ यादव ने किया शुभारंभ।
बुहाना (पचेरी) : पचेरी नारनौल रोड़ पर बस स्टैंड के पास आज इलाके का सबसे बड़े वारिवो इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम जीआर इंटरप्राइजेज व्हीकल शोरूम का भव्य शुभारंभ आरटीओ इंस्पेक्टर रमेश यादव व पूर्व सीएमएचओ सीएल गुर्जर द्वारा किया गया। शुभारंभ के मुख्य अतिथि गाड़ाखेड़ा स्कूल प्रिंसपल सुमित्रा स्वामी व एसएचओ बनवारी लाल यादव ने फीता काट कर किया। जीआर इंटरप्राइजेज में इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज 11 अलग-अलग मॉडल के साथ उपलब्ध रहेगी। आरटीओ इंस्पेक्टर यादव ने कहा कि देश में प्रदूषण से अनेक लोग बीमार होते हैं और इलेक्ट्रिक वाहन से प्रदूषण नहीं फैलता एवं लोगों की एक्स्ट्रा खर्चा भी बसता है उन्होंने प्रदूषण रहित वाहन की ओर सभी को बढ़ने का आह्वान किया यादव ने कहा कि सरकार भी अब प्रदूषण रहित वाहनों को बढ़ावा दे रही है और सभी को प्रदूषण रहित वाहनों का ही यूज़ करना चाहिए वही सीएमएचओ छोटे लाल गुर्जर ने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटी जो प्रदूषण रहित है बिना तेल के चलती है दिव्यांग जनों को इसका लाभ उठाना चाहिए सरकार भी दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का काम कर रही है। जीआर इंटरप्राइजेज के मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक स्कूटी के साथ कवर व हेलमेट फ्री दिया जा रहा है एंव प्रत्येक स्कूटी के साथ 2100 रुपए नगद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
लोग उपस्थित रहे
शुभारंभ के इस मौके पर पूर्वा सरपंच जसवंत यादव एचएम सुरेंद्र भारद्वाज बुहाना थाना, पूर्व सरपंच विक्रम सिंह, वारीवो मोटर्स के एरिया मैनेजर विकास शर्मा, भाजपा नेता विकास भालोठिया, सुरेश खांदवा, पवन शर्मा, महेंद्र शर्मा, हरीश कुमार लाटा, सुरेश जांगिड़ अलीपुर, नवीन यादव पचेरी खुर्द, मनोज मेघवाल, महेश यादव टीवीएस सिंघाना, रामकिशन पंडित, डॉक्टर बीपी यादव, डॉक्टर कृष्ण, प्रदीप शर्मा, रामगोपाल शर्मा, डीसी मेहता, संजय शर्मा नावता की ढाणी, अंकित, जिला पार्षद राजेंद्र शर्मा, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।