सहायक अभियंता को दिया ज्ञापन, दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
सहायक अभियंता को दिया ज्ञापन, दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : चिंचड़ोली रोड पर वार्ड नंबर 9 भूतिया बास के लोगों ने मंगलवार को उपसरपंच रविंद्र गर्वा के नेतृत्व में बगड़ एईएन नाजिम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा। वार्ड के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड में लगे ट्रांसफार्मर पर काफी लोड रहता है जिससे वोल्टेज कम आते हैं। कम वोल्टेज के चलते बिजली उपकरण सही तरीके से नहीं चल पाते हैं। वार्ड के लोगों के बिजली उपकरण कई बार जल चुके हैं। वार्डवासियों ने जल्द से जल्द वार्ड में दूसरा ट्रांसफार्मर रखने की मांग की है जिससे गर्मी के इस मौसम में आमजन को राहत मिल सके। सहायक अभियंता बगड़ ने वार्डवासियों को जल्द से जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वार्ड पंच दिनेश बरवड़, कैलाश, अमित गर्वा, राकेश गोठवाल, संदीप कुमावत, सद्दाम, राकेश, जितेंद्र युसूफ, अब्बास, मुकेश मीणा, प्रकाशचंद्र गोठवाल, कुलदीप मीणा व अफराज सहित काफी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।