[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एग्जाम देने जा रही छात्रा को ट्रेलर ने कुचला, मौत:स्कूटी पर सवार थीं दो स्टूडेंट; सड़क पर शव के पास बैठी रही घायल सहेली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भीलवाड़ाराजस्थानराज्य

एग्जाम देने जा रही छात्रा को ट्रेलर ने कुचला, मौत:स्कूटी पर सवार थीं दो स्टूडेंट; सड़क पर शव के पास बैठी रही घायल सहेली

एग्जाम देने जा रही छात्रा को ट्रेलर ने कुचला, मौत:स्कूटी पर सवार थीं दो स्टूडेंट; सड़क पर शव के पास बैठी रही घायल सहेली

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा में सोमवार दोपहर 2:30 बजे स्कूटी सवार बीएड की दो छात्राओं को ट्रेलर ने रौंद दिया। ट्रेलर के पहियों के नीचे कुचलने से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी घायल है। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक घायल छात्रा सहेली के शव के पास सड़क पर बैठी रही। उसके शरीर पर कई जगह चोट आई है। घटना जिले के मांडल थाना इलाके में भीलवाड़ा-मांडल हाईवे पर हुई।

सूचना पर घटना स्थल पहुंचे मांडल थाने के हेड कॉन्स्टेबल नारायण लाल ने बताया- शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। घायल छात्रा को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है। वह बेहोश है। क्षतिग्रस्त स्कूटी को मांडल थाने में रखवाया है। मामला दर्ज कर लिया है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजन के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

तस्वीर में सड़क पर छात्रा की स्कूटी और उसका शव। तस्वीर विचलित करने वाली है।
तस्वीर में सड़क पर छात्रा की स्कूटी और उसका शव। तस्वीर विचलित करने वाली है।

बीएड फोर्थ सेमेस्टर का एग्जाम था
जानकारी के अनुसार, रूपी देवी कन्या महाविद्यालय की छात्रा कृष्णा मीणा (22) सहेली खुशबू मीणा (22) को स्कूटी पर लेकर मांडल से भीलवाड़ा शहर स्थित कंचन कॉलेज जा रही थी। दोनों का बीएड फोर्थ सेमेस्टर का एग्जाम था। कंचन कॉलेज उनका एग्जाम सेंटर था। टेलीफोन एक्सचेंज के पास जैसे ही स्कूटी भीलवाड़ा-मांडल हाईवे पर आई, तेजी से आ रहे ट्रेलर ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

स्कूटी चला रही कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई। खुशबू घायल हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रेलर भगाकर ले गया। लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

कृष्णा मीणा बूंदी के मोतीपुरा गांव की रहने वाली थी। वह मांडल में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। खुशबू मीणा बूंदी के निमोद गांव की रहने वाली है।

Related Articles