झुंझुनूं : गौरव सेनानी सेवा समिति की बैठक रविवार को झुझार सिंह पार्क में हुई। समिति के अध्यक्ष कप्तान महेंद्र सिंह झाझड़िया ने बताया कि बैठक में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने पर चर्चा की और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र में सभी वीरांगनाओं व शौर्य विजेताओं का सम्मान किया जाएगा।
इस दौरान कैप्टन भगवान सिंह, कैप्टन रामसिंह बुडानिया, कैप्टन लियाकत अली, कैप्टन हफीज खान, कैप्टन प्यारेलाल बुरी, कैप्टन अली हसन, सूबेदार पोकरमल वामिल, सूबेदार दिनेश कुल्हरी, सूबेदार सरवर अली, हवलदार रतीराम, हवलदार अमरसिंह डूडी, कैप्टन मोहनलाल, कैप्टन रामसिंह बुडानिया, हवलदार गुलजारीलाल, सूबेदार रनसिंह, कैप्टन विनोद कुमार, अली हसन आदि मौजूद थे।