निर्माणाधीन ऑडिटोरियम देखा कलेक्टर ने
निर्माणाधीन ऑडिटोरियम देखा कलेक्टर ने

सीकर : सांवली रोड पर निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का रविवार को कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने निरीक्षण किया। अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। कलेक्टर ने प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाएं, ताकि शहर के लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधिशासी अभियंता प्रतिभा आदि थे।