[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान की कुर्सी बचाने मे भाजपा के ही नेता ने किया खेला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान की कुर्सी बचाने मे भाजपा के ही नेता ने किया खेला

चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान की कुर्सी बचाने मे भाजपा के ही नेता ने किया खेला

राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक

चिड़ावा पंचायत समिति में जो कुछ भी राजनीतिक घटनाक्रम हुआ वह झुंझुनूं जिले के लिए कोई नया नहीं है । झुंझुनूं जिले की राजनीति आयाराम गयाराम के लिए विख्यात रही है । नेताओं की राजनीति दल के प्रति निष्ठा न होकर कुर्सी के प्रति देखने को मिलती है । उसी की पुनरावृत्ति चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी की कुर्सी बचाने को लेकर देखने को मिली । विदित हो चिड़ावा प्रधान कांग्रेस की कभी निष्ठावान कार्यकर्ता कहती थी आज उनका एक बयान आम आदमी की जबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है । उनका वह चर्चित बयान कि बबलू चौधरी मेरी कांग्रेस है बबलू चौधरी ही मेरी भाजपा है । बबलू चौधरी जो आदेश करेगा वह मैं मानूंगी । इस बयान को देखें तो अब नेताओं का समर्पण राजनीतिक दल से न होकर व्यक्ति विशेष के प्रति हो गया है । उनका यह समर्पण भाव यू ही नहीं उपजा है इसके पीछे बबलू चौधरी का वह खेला है जिसकी वजह से कांग्रेस की प्रधान की कुर्सी को बचाने में भाजपा के नेता ने पूरी ताकत लगा दी । आमजन जिसने वोट देकर इंद्रा डूडी को जिताया व उनको सरपंचो ने वोट देकर प्रधान की कुर्सी पर बैठाया उस जनादेश को धता दिखाते हुए भाजपा कांग्रेस एक हो गई तो इस की राजनीति उस स्वार्थ की राजनीति का हिस्सा है जिसके लिए झुंझुनूं जिला जाना जाता है । इस तरह के खेल में आरोप प्रत्यारोप का दौर तो चलता ही है क्योंकि हर पक्ष खुद को ईमानदार व जनसेवक सिद्ध करने के लिए जनता के समक्ष आरोप लगाते रहे हैं और यह भी उसी राजनीति का हिस्सा है लेकिन हमाम मे सब नेता नंगे हैं और आज के राजनीतिक परिदृश्य में यही भारतीय राजनीति का कथित सौन्दर्य भी है ।

विदित हो बबलू चौधरी विगत विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के विजेन्द्र ओला से हार गये थे । कभी प्रधान इन्द्रा डूडी विजेन्द्र ओला की समर्थक मानी जाती थी आज उनके लिए बबलू चौधरी ही भाजपा और कांग्रेस हो गये है । राजनितिक गलियारों में अफवाहो का बाजार गर्म कि इंद्रा डूडी जल्द ही भाजपा का दुपट्टा धारण करेगी । लेकिन इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिये झुंझुनूं भाजपा के संगठन में जो भी नेताओं ने कब्जा बना रखा है उनका कभी भी भाजपा की विचारधारा से लेना देना नहीं रहा ।

झुंझुनूं में उपचुनाव होने है और बबलू चौधरी भी टिकट के लिए भाग दौड़ कर रहे हैं और यह जो खेला हुआ है वह उसी राजनीति का हिस्सा है । अब यह तो आने वाला समय ही तय करेगा कि भाजपा में बबलू चौधरी का कद बढ़ा है या भाजपा प्रदेश नेतृत्व इसको दूसरे दृष्टिकोण से देखता है ।

राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक

Related Articles