[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एएसपी बोले- लोक सेवक रिश्वत मांगे तो हमें बताए:ACB ने करवाई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भ्रष्टचार के खिलाफ किया जागरूक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एएसपी बोले- लोक सेवक रिश्वत मांगे तो हमें बताए:ACB ने करवाई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भ्रष्टचार के खिलाफ किया जागरूक

एएसपी बोले- लोक सेवक रिश्वत मांगे तो हमें बताए:ACB ने करवाई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भ्रष्टचार के खिलाफ किया जागरूक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : रिश्वतखोरों पर शिकंजा कसने वाली एसीबी शुक्रवार को अपना स्थापना दिवस मना रही है। इसी मौके पर झुंझुनूं के कमालसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल के छात्राओं के अलावा ग्रामीणों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में ग्रामीण धर्मवीर सिंह सहारण प्रथम, दूसरे स्थान पर तबस्सुम और तीसरे पर आवेश रहे। इसी तरह कक्षा 9वीं में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से आइसा एवं करण, दूसरे नंबर आरिस और रितिका और तीसरे नंबर पर फिजा बानो रही।

कक्षा 10वीं में अम्बिका एवं दिव्या प्रथम, दूसरे नंबर पर पूजा, अमिषा, तबस्सुम और तीसरे पर प्रीति सर्वा रही। कक्षा 11वीं में पहले नंबर पर मुस्कान, दूसरे पर मीनू एवं तृतीय पर कोमल और कक्षा 12वीं प्रथम आफरीन, दूसरे पर पूजा कुमार एवं कोमल और तीसरा स्थान मोनिका ने प्राप्त किया।

ACB ने करवाई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।

सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीबी से सेवानिवृत DSP मोहम्मद अयूब खान ने एसीबी के इतिहास के बारे में जानकारी देकर अपने पुराने अनुभवों को शेयर किया। साथ ही उन्होंने बच्चों व लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया।

एसीबी एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि आपका का अधिकार है कि सरकारी कार्यालय में आपका काम बिना रिश्वत के हो। लेकिन साथ में आपका यह भी कर्तव्य है कि जब भी कोई लोक सेवक रिश्वत की मांग करें तो एसीबी को सूचना दे।

इसके लिए हेल्पलाइन नंबर, वॉट्सऐप नंबर जारी किए हुए है। इस अवसर में एसीबी की ओर से स्कूल में वृक्षारोपण भी किया गया। प्रधानाचार्य ताहीर खान ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का आभार जताया।

Related Articles