सरकारी जमीन पर साइबर ठग ने बनाया था आलीशान मकान:2000 वर्ग फीट में बनी बिल्डिंग तोड़ी; कोटा पुलिस ने रखा था 5000 का इनाम
सरकारी जमीन पर साइबर ठग ने बनाया था आलीशान मकान:2000 वर्ग फीट में बनी बिल्डिंग तोड़ी; कोटा पुलिस ने रखा था 5000 का इनाम

भरतपुर : डीग जिले के सीकरी थाना इलाके में पुलिस ने साइबर ठग के आलीशान को मकान को 5 घंटे में ढहा दिया। साइबर ठग ने वन विभाग की जमीन पर 2 हजार वर्ग फीट में तीन मंजिला इमारत खड़ी कर रखी है। साइबर ठग अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आरोपी साइबर ठग पर कोटा पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है।
सीओ आशीष प्रजापत ने बताया- सीकरी थाना इलाके के राय पुर सुकेती गांव में साइबर ठग दाउद पुत्र निसार ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर 2 हजार वर्ग फीट में मकान बनाया हुआ था। यह मकान साइबर ठगी के पैसे से बनाया हुआ था जिसे गुरुवार सुबह 9.30 बजे से तोड़ने की कार्रवाई की गई। सुबह एक घंटे कार्रवाई की गई। जिसमें पार्किंग एरिया और छज्जे तोड़ दिए गए। इसके लिए एक ड्रिल जेसीबी का इस्तेमाल किया गया। पांच घंटे में पूरा मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया।
डीग जिले में साइबर ठगी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है। आरोपी ने डेढ़ साल पहले ठगी की रकम से 70 लाख रुपए की लागत से यह मकान बनवाया था। आरोपी पर एटीएम लूटने और हत्या के प्रयास के 2 मामले सीकरी में दर्ज हैं।

आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है। कोटा पुलिस ने आरोपी के ऊपर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। मकान तोड़ने से पहले प्रशासन द्वारा साइबर ठग के घर नोटिस पहुंचा दिया गया था। जिसके बाद से मकान में रह रहे लोगों ने खुद से मकान के आगे शीशों को उतारना शुरू कर दिया।
इस दौरान हंगामा न हो इसके लिए तहसीलदार नितेश गोयल और डीएसपी आशीष प्रजापति के नेतृत्व में रेंज स्पेशल टीम, क्यूआरटी, डीएसटी टीम, गोपालगढ़, नगर, जनूथर थाने की पुलिस मौके पर डटी रही।
ठगी के लिए ऑफिस बनाया था
दाउद ने पहले दो कमरे बनाए। फिर ठगी की रकम से आलीशान मकान बना लिया। गैंग के लिए एक अलग से ऑफिस बनवाया। दाउद इस ऑफिस मे बैठकर ही साइबर ठगी करवाता था। हालांकि उसने हाईकोर्ट में कार्रवाई रोकने की याचिका लगाई थी।
कोटा में आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज है। भरतपुर और सीकरी में आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। पुलिस को मुखबिर से पता चला कि आरोपी साइबर ठगी करता है। उसने सरकारी जमीन पर साइबर ठगी के पैसे से मकान बनाया तो मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई।

सीएम ने कहा था- अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30-31 मई को कहा था- हमारी सरकार संगठित अपराध और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। राजस्थान की कानून व्यवस्था को चुनौती देने की सोच रखने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।