[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साढ़े तीन घंटे तक चले जुलूस के बाद शहर की तीन कर्बलाओं में ठंडे हुए 45 ताजिये


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशबीकानेरराजस्थान

साढ़े तीन घंटे तक चले जुलूस के बाद शहर की तीन कर्बलाओं में ठंडे हुए 45 ताजिये

साढ़े तीन घंटे तक चले जुलूस के बाद शहर की तीन कर्बलाओं में ठंडे हुए 45 ताजिये

बीकानेर : हजरत इमाम हुसैन की याद बनाए गएताजिए बुधवार शाम को गमगीन माहौल मेंठंडे किए गए। ठंडे करने के लिए शहर सेशाम साढ़े पांच बजे ताजियों के जुलूसनिकले शुरू हुए जो रात नौ बजे तक चलतेरहे। साढ़े तीन घंटों में ताजियों के ​जुलूसशहर में घूमते हु्ए तीन कर्बलाओं तक पहुंचे।वहीं तीन ऐसे ताजिये थे जिन्हें ठंडा नहींकिया गया।

इससे पहले मंगलवार शाम बादताजिये जियारत के लिए विभिन्न मुस्लिममोहल्लों में रखे गए। ताजिए निकलने केबाद मुस्लिम मोहल्लों में मेले सा माहौलबन गया, जो पूरी रात रहा। सुबह होते हीताजिए अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त के लिएनिकल गए। जो करीब डेढ से दो घंटों तकघूमते रहे। इस दौरान ताजियों को मोहल्ले केहर घर तक ले जाया गया।

गश्त के बादवापस आए ताजियों पर जियारत करने केलिए आए लोगों ने माला, प्रसाद, खोपरेचढ़ाएंने के बाद मन्नतें मांगी। जिन लोगों कीमन्नतें पूरी हो गई थी उन्होंने भी प्रसादचढ़ाया। शहर में सबसे ज्यादा करीब आठताजिये मोहल्ला चूनगरान में निकाले गए।इनमें भी दो ताजिए हरियल ताजिए है जिन्हेंहाफिज फरमान अली और अब्दुल सत्तार नेनिकाला। एक हरियल ताजिया मोहल्लान्यारियान में निकाला गया।

वहीं उस्तामोहल्ले में बने उस्तों के ताजिए परमुगलकालीन और मीनाकारी को देखने लोग​विशेष उत्साह से पहुंचे। इस ताजिए परकर्बला में शहीद हुए सैनिकों के नाम अंकितहै। वहीं मोहल्ला दमामियान, मोहल्लाचूनगरान, तेलीवाड़ा, चूड़ीगरान, हमालान,मोहल्ला छिंपान, पिंजारान, कस्साबारी,मोहल्ला भिश्तियान, कुचीलपुरा, सर्वोदयबस्ती, रामपुरा, धोबीतलाई, पठानों कामोहल्ला, शेखों के मोहल्ले, चड़वों कामोहल्ले सहित मुस्लिम मोहल्लों मेंछोटे-मोटे करीब 50 ताजिये जियारत कोअलग-अलग कर्बलाओं में ठंडा किया गया।

जियारत करने वालों के लिए बनाई खीर, हलीम और छबीलमोहल्ला चूनगरान, धोबी तलाई, शीतला गेट आदि क्षेत्रों में जियारत के पहुंचे लोगों केलिए पग-पग पर छबील और हलीम की सेवा थी। धोबी तलाई गली नंबर 8 और 11 में18 क्विंटल की हलीम बनाई गई।

मोहल्ले के मुस्तकीम अब्बासी, वली बागवान, रोशनबागवान, बिलाल अब्बासी, जावेद अब्बासी, तनवीर बागवान, शकील बागवान, अयूब,जहीर अब्बासी ने हलीम वितरण में सहयोग किया। वहीं मोहल्ला चडवान में इमाम हुसैनकी याद में खीर पर फातिहा लगाई गई। मारोठी परिवार की तरफ से बीकानेर के शाहीइमाम हाफिज शहनवाज ने फातिहा लगाई।

Related Articles