हादसे में घायल हैडकांस्टेबल विनोद की मौत:जयपुर में चल रहा था इलाज, 11 जुलाई को हुआ था एक्सीडेंट, मंडावा थाने में था तैनात
हादसे में घायल हैडकांस्टेबल विनोद की मौत:जयपुर में चल रहा था इलाज, 11 जुलाई को हुआ था एक्सीडेंट, मंडावा थाने में था तैनात

मंडावा : झुंझुनूं के मंडावा थाना इलाके के किसारी बस स्टैंड पर दो कारों की भिड़ंत में घायल हुए मंडावा थाने के हैडकांस्टेबल विनोद खींची की बुधवार रात मृत्यु हो गई। विनोद खींची की गुरुवार को माजरा नीमराना में पुलिस सम्मान से अंत्येष्टि होगी। दरअसल 11 जुलाई को मंडावा थाने का स्टाफ एक महिला के 164 के बयान कराने बलेनो से नवलगढ़ जा रहा था। किसारी स्टैंड के नजदीक चढ़ाई पर कार की सामने से आ रही बोलेरो से भिड़ंत हो गई। हादसे में हैडकांस्टेबल विनोद खींची व कांस्टेबल पूनम घायल हो गए थे। इन्हें झुंझुनूं से जयपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान बुधवार को विनोद खींची की मौत हो गई। माजरा निवासी विनोद खींची (49) जनवरी 1997 में पुलिस में भर्ती हुए थे। झुंझुनूं कोतवाली, सिंघाना, खेतड़ी नगर, मलसीसर, नवलगढ़ में तैनात रहे। उन्हें गैलेंट्री अवार्ड मिलने वाला था। विनोद खींची के बेटे कांस्टेबल संजीव खींची ने बताया कि गुरुवार सुबह माजरा नीमराना में अंत्येष्टि की जाएगी।