खेतड़ी में व्यापारियों के मोहल्ले में ताजिए निकाले
खेतड़ी में व्यापारियों के मोहल्ले में ताजिए निकाले

खेतड़ी : मोहर्रम पर बुधवार को व्यापारियों के मोहल्ले में ताजिए निकाले गए। या अली या हुसैन की सदाओं के बीच देर शाम ताजिए गांव स्थित कर्बला में दफन कर दिए गए। इससे पहले अजादारों ने मातमी धुन पर ढोल बजाते हुए ताजिया का जुलूस निकाला। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयपाल व खेतड़ी सीआई भंवरलाल कुमावत मय जाब्ता मौजूद रहे। सिकंदर, लियाकत, अकबर, मुबारिक, फारूक, अनवर, जावेद, शकील, रफीक, इंतजार, आरिफ आदि शामिल हुए।