बाइक चोरी के मामले मे आरोपी गिरफ्तार:कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, हरियाणा से चोरी हुई बाइक की बरामद
बाइक चोरी के मामले मे आरोपी गिरफ्तार:कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, हरियाणा से चोरी हुई बाइक की बरामद

नीमकाथाना : नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से बीसलपुर हरियाणा से चोरी हुई एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की है।
कोतवाली थाना अधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि नीमकाथाना शहर से चुराई गई बाइक पुलिस ने बिलासपुर-हरियाणा से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामसिंह उर्फ घासीराम की निशानदेही पर बाइक बरामद की गई। 10 जुलाई को पीड़ित विक्रम वर्मा निवासी मणकसास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 9 जुलाई को नीमकाथाना में सालासर ऑप्टिकल के पास बाइक खड़ी कर हॉस्पिटल चला गया। वापस आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश कर आरोपी रामसिंह उर्फ घासीराम पुत्र बद्रीप्रसाद माली निवासी वार्ड एक ईशर सागर ज्योतिबा नगर तन चौकड़ी थाना खडेला को दस्तयाब कर पूछताछ की। आरोपी की निशानदेही से बाइक बिलासपुर पटौदी रोड, जिला गुड़गांव से बरामद की गई।