[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्व. मगराज पाटोदिया की जन्म शताब्दी समारोह में तीन लाख सत्रह हजार की छात्रवृति बांटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

स्व. मगराज पाटोदिया की जन्म शताब्दी समारोह में तीन लाख सत्रह हजार की छात्रवृति बांटी

वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड़ का 1 लाख 75 हजार वृक्ष लगाने पर हुआ सम्मान।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : कस्बे के स्व. मगराज पाटोदिया की जन्म शताब्दी समारोह में तीन लाख सत्रह हजार की छात्रवृति छात्राओं को बांटी, स्वतंत्रता सेनानी समाजसेवी उद्योगपति स्व. मगराज पाटोदिया की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन सोमवार को वर्मा हवेली में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ राजकुमार शर्मा पूर्व राजस्थान चिकित्सा मंत्री अध्यक्षता पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष शोयब खत्री उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया तथा मंच पर स्व. पाटोदिया के सुपुत्र विजय कुमार व सुभाष पाटोदिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. मगराज की फोटो पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि देकर किया गया। स्वागत भाषण करते हुये डाॅ जांगिड ने बताया कि स्व. पाटोदिया हमेशा नवलगढ के हित की बात करते थे। वे मितव्ययी थे। उन्होने अपनी कमाई से अपनी माताश्री के नाम के सिनगारी देवी कन्हैयालाल चेरिटेबल ट्रस्ट बनाया और उसके माध्यम से गरीब गाय शिक्षा स्वास्थ्य पर प्रतिवर्ष लाखो रूपये खर्च करते है। वो मेरे पिता तुल्य थे। मेरे निवेदन पर उनके सुपुत्रों ने भी पुराने सभी कार्य तथा नए कार्यक्रम हाथ मे लिए। वे भी उन्ही के पथ पर चलकर नवलगढ बंबई सूरत में सेवा कार्य कर रहे है। इसके पश्चात कवि पवन पारस द्वारा स्व मगराज पाटोदिया के जीवन के बारे में विस्तृत व्याख्या की गई।

मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ राजकुमार शर्मा ने कहा नवलगढ भामाशाहों की धरती है वे अपनी जन्म स्थली पर हर समय सेवा करने को तैयार रहते है। इन्होने नवलगढ व हमारा गौरव बढ़ाया है। आशा करते है कि भविष्य मे और अधिक सेवा कार्य करेंगे। आपने डाॅ जांगिड के बारे मे कहा वे समाज सेवा के पर्याय है इस उम्र मे भी 18 घंटे काम कर नवलगढ की सेवा कर रहे है। वे स्वस्थ रहे हम उनकी शतायु होने की कामना करते है। आपने पत्रकारों को कहा कि आप हमेशा सकारात्मक रहे आप पर जनता का विश्वास कायम रहेगा। आपने मोबाइल के अधिकाधिक प्रयोग को समाज के लिए घातक बताया।

इस अवसर पर बेलाबाई मोरारका स्कूल 39500 एस.एन. महिला काॅलेज 27500 तीजा देवी मोर 32550 कारीवाला स्कूल 21000 पोदार काॅलेज 22000 गायत्री विद्यापीठ 20500 सेकसरिया कन्या उच्च माध्यमिक विधालय 76500 नवलगढ सीनियर सैकण्डरी 43500 स्कूल पाना देवी स्कूल 34000 रूपये छात्रवृति के रूप में बांटे गये।

हर वर्ष की भांति नवलगढ क्षेत्र के 10 वीं व 12वीं के 17 टाॅपर्स विद्यार्थियों अभिभावको व संस्था प्रधानों का माला शाॅल व प्रतीक चिंह देकर सम्मान किया गया। इसमें 12 सरस्वती स्कूल 3 सुबोध स्कूल 1 एस.एन. विद्यालय व गुरूकृपा के विद्यार्थी अव्वल रहे।

इस अवसर पर आशा का झरना को 4 कंप्यूटर सेट अतिथियों व पाटोदिया परिवार के सदस्यों द्वारा प्रदान किये गये। स्व. मगराज की छोटी पुत्री निर्मला चमड़िया व नेहा ने भी उदबोधन दिया। अंजना सुभाष पाटोदिया ने स्वरचित कविता के माध्यम मगराज को वट वृक्ष की भांति बताया जिसकी सभी ने प्रशंसा की। सुभाष पाटोदिया ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मल्टीपल सेक्रेटरी पीरामल दायमा ने किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान किया गया। आधा घंटे अतिथियों ने अल्पाहार किया। इसके पश्चात डाॅ सौरभ शेखावत दंतरोग विशेषज्ञ के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन हुआ। तत्पश्चात रात्रिभोज का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे पाटोदिया परिवार के करीब 50 लोग सहित अवधेश सर्राफ प्रभुदयाल सोमानी डाॅ मनीष डाॅ मीनाक्षी महेश शर्मा एडवोकेट मोरवी जांगिड इंजीनियर भंवरलाल जांगिड मुरली मनोहर चोबदार जगदीश प्रसाद जांगिड पंकज शाह सुहित पाडिया दिनेश वर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। पाटोदिया परिवार के स्वागत में आशा का झरना के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा सुदीप गोयल के नेतृत्व में विजय व सुभाष पाटोदिया का अभिनंदन भी किया गया। आपने गौ दान भी किया और गौशाला को सहायता भी की। अतिथियों का भी पाटोदिया परिवार द्वारा प्रतीक चिंह शाॅल व उपहार देकर सम्मान किया गया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए हुआ सम्मान

  • पुर्व विधायक डाॅ राजकुमार शर्मा का अपने जन्मदिन पर पूरे राजस्थान में रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान प्रेरणा स्रोत के लिए हुआ सम्मान ।
  • डाॅ दयाशंकर जागिड का समाज सेवा सेवा व आंखों के शिविर के लिए हुआ सम्मान।
  • पर्यावरण प्रेमी वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड पूर्व वॉयस प्रिंसिपल व व्याख्याता का ऑक्सिजन जन आन्दोलन, एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के तहत लाखों वृक्ष लगाने और वितरण करने पर हुआ सम्मान।
  • डूण्डलोद के कुंवर राघवेन्द्र सिंह का पर्यटन व घुड़सवारी के लिए माला शाॅल व प्रतीक चिंह देकर सम्मान किया गया।

Related Articles