[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कारगिल वार के हीरो ब्रिगेडियर अजित सिंह से की मुलाकात। 26 जुलाई को आयेंगे झुंझुनूं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कारगिल वार के हीरो ब्रिगेडियर अजित सिंह से की मुलाकात। 26 जुलाई को आयेंगे झुंझुनूं

कारगिल वार के हीरो ब्रिगेडियर अजित सिंह से की मुलाकात। 26 जुलाई को आयेंगे झुंझुनूं

झुंझुनूं : राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एवं डॉ सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एम डी चोपदार व कारगिल वार के योद्धा कैप्टन टीपू सुल्तान ने ब्रिगेडियर अजित सिंह के जयपुर स्थित निवास पर उनसे मुलाकात की। उन्होंने 26 जुलाई को “कारगिल विजय दिवस” की 25वीं वर्षगांठ पर झुंझुनूं में होने वाले कार्यक्रम की चर्चा की एवं ब्रिगेडियर अजित सिंह जी को कार्यक्रम में झुंझुनूं पधारने का आग्रह किया।

ब्रिगेडियर अजित सिंह ने झुंझुनूं आने का न्योता सहर्ष स्वीकार किया एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु डॉ सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन एवं समस्त टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की व शुभकामनाएं प्रेषित की। ब्रिगेडियर अजित सिंह ने इस दौरान अपने कारगिल वार के रोंगटे खड़े कर देने वाले संस्मरण एम डी चोपदार व कैप्टन टीपू सुल्तान के साथ साझा किये।

एम डी चोपदार ने बताया की ब्रिगेडियर अजित सिंह द्वारा मिले आत्मीय अपनेपन एवं कार्यक्रम में आने हेतु उनके जोशीले अंदाज़ के पल बेहद भावुक करने वाले थे। पूरा झुंझुनूं और शेखावाटी परिवार ब्रिगेडियर साहब की गौरवमयी उपस्थिति हेतु उनकी बाट जोह रहा है।

Related Articles