गोपालपुरा मोड़ से त्रिवेणी पुलिया तक चला पीला पंजा:सीएम भजनलाल के क्षेत्र में रोड़ के दोनो तरफ करीब 03 किमी तक हटाए 150 अतिक्रमण; 30 जुलाई तक चलेगी कार्रवाई
गोपालपुरा मोड़ से त्रिवेणी पुलिया तक चला पीला पंजा:सीएम भजनलाल के क्षेत्र में रोड़ के दोनो तरफ करीब 03 किमी तक हटाए 150 अतिक्रमण; 30 जुलाई तक चलेगी कार्रवाई

जयपुर : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा 9 जुलाई को जेडिए अधिकारियों बैठक में अतिक्रमण के मामले में लगाई लताड़ के बाद सोमवार को गोपालपुरा मोड़ से त्रिवेणी पुलिया तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 03 कि.मी. तक के दायरे में 150 अतिक्रमणों को हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान लोगों का विरोध भी देखने को मिला, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही।
जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 9 जुलाई को जयपुर विकास प्राधिकरण में आयोजित बैठक में दिए निर्देशों के बाद जयपुर शहर के मुख्य रोड्स, सेक्टर रोड्स व अन्य रोड्स पर बाधित यातायात आवागमन को सुगम संचालन हेतु सड़कों पर अस्थायी रूप से किए जा रहे अवैध कब्जा-अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई प्रवर्तन प्रकोष्ठ ने आज से शुरू की है। जिसमें से गोपालपुरा मोड़ से त्रिवेणी पुलिया तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 03 कि.मी. तक के एरिया में करीब 150 अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटवाया गया।

गोपालपुरा मोड़ से त्रिवेणी पुलिया तक रोड़ के दोनो तरफ करीब 03 कि.मी. तक के दायरे में दुकानों, मकानों के आगे अत्यधिक लम्बाई में बने चबुतरें, सीढ़ियां, रैम्प, बाउण्ड्रीवाल, लगाए गए थड़ी, ठेलें, होर्डिंग-साइन बोर्ड इत्यादि द्वारा किए गए लगभग 150 स्थाई-अस्थाई अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को जोन-05 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी, मजदूरों की सहायता से हटाया जाकर मुख्य रोड़ को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

बता दें कि जेडीए की टीम 30 जुलाई तक गोपालपुरा मोड़, गुर्जर की थड़ी, मानसरोवर, श्याम नगर, मालवीय नगर, दुर्गापुरा, वैशाली नगर, नर्सरी सर्किल, खातीपुरा, झोटवाड़ा, गवर्नमेंट हॉस्टल, रामनिवास बाग, घाट गेट, आगरा रोड, घाट की गुणी, दिल्ली रोड, ईदगाह, ट्रांसपोर्ट नगर, सांगानेर, मालपुरा गेट, क्वींस रोड, एसएमएस हॉस्पिटल, नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल और रामबाग सर्किल समेत कई इलाकों में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाएगी.