चूरू : चूरू में रतनगढ के पड़िहारा कस्बे में सोमवार अलसुबह 30 साल पुरानी पानी टंकी भर भराकर गिर गई। तेज आवाज के साथ हुए हादसे से गांव में हड़कंप मच गया। डेढ़ लाख लीटर पानी से भरी टंकी गिरने के साथ ही एक बार तो हालात बाढ़ जैसे हो गये। सूचना मिलने पर अधिकारी रतनगढ़ से मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
30 साल पुरानी टंकी से करीब आठ वार्डों के 350 उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति की जाती थी। हादसे की सूचना पर सहायक अभियंता पूजा शर्मा सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
एईएन पूजा शर्मा ने बताया कि यह टंकी करीब 30 साल पहले बनी था। जो वर्तमान में जर्जर हो चुकी थी। इसे गिराकर इसके स्थान पर नई टंकी बनाने के प्रस्ताव भी उच्चाधिकारियों को भेजे गए थे, लेकिन उससे पहले ही उक्त हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।