टीबा बसई में 4.25 करोड़ से बनेगी स्कूल बिल्डिंग:विधायक ने किया शिलान्यास, बोले-यमुना का पानी खेतड़ी के बांधों में छोड़ा जाएगा
टीबा बसई में 4.25 करोड़ से बनेगी स्कूल बिल्डिंग:विधायक ने किया शिलान्यास, बोले-यमुना का पानी खेतड़ी के बांधों में छोड़ा जाएगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के टीबा बसई में रविवार को शहीद श्योराम गुर्जर राजकीय स्कूल के बनने वाले भवन का शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि संजय गुर्जर, नागरमल थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच मौसम देवी ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर स्कूल के बनने वाले नए भवन का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी विधानसभा का पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पेयजल की सबसे बड़ी समस्या सामने आ रही है। पूर्व में खेतड़ी को कुंभाराम नहर परियोजना से जोड़ा गया था, लेकिन अधिकांश गांवों में आज तक पानी ही नहीं पहुंचा है।

राज्य सरकार की ओर से शेखावाटी के लिए यमुना नहर का पानी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। झुंझुनूं जिले में पेयजल स्थिति को देखते हुए उन्होंने विधानसभा में यमुना का पानी खेतड़ी क्षेत्र के खाली पड़े बांधों में डालने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से अजीत सागर बांध, मोड़ी ईलाखर बांध, रंवा बांध व काला भूजा बांध लोगों के लिए जीवन दायिनी हुआ करते थे। आज इनमें पानी नहीं होने से क्षेत्र में पेयजल का संकट बना हुआ है। यमुना का पानी आने पर खेतड़ी क्षेत्र में बने चारों बांधों को नहर से जोड़कर पेयजल की समस्या का समाधान किया जाएगा।
इसके अलावा खेतड़ी क्षेत्र में टूटी सड़कों के लिए 74.50 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए गए है तथा जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य करवाया गया। इस दौरान विधायक ने 4.25 करोड़ के स्कूल भवन, टीबा में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क, टीबा में थ्री फेस बोरिंग व राजकीय स्कूल में शहीद श्योराम खेल मैदान तक 41 लाख रुपए की लागत से बनने वाली डामर सडक का शिलान्यास किया। ग्रामीणों की ओर से विधायक का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
इस मौके पर हवलदार रूपचंद सिराधना, मदनलाल बांसियाल, आशाराम भढ़ाना, दयाराम गुर्जर, रोहित, सुरेंद्र काजला, रामेश्वर लाल, शीशराम, कृष्ण कुमार, विक्रम, कन्हैयालाल, वीरांगना सुनीता देवी, नारायण लाल, मेदाराम , मेजर शीशराम अवाना, बबलू अवाना, प्रभू गुर्जर राजोता सहित अनेक लोग मौजूद थे।