गौरव सेनानी शिक्षको ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
गौरव सेनानी शिक्षको ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के झुंझुनूं आगमन पर गौरव सेनानी शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेशाध्यक्ष राजपाल फोगाट के नेतृत्व मे झुंझुनूं चुरू सीमा पर पहुंचने ही उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर गौरव सेनानी शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांग पदोन्नति पश्चात् पदस्थापन मे पूर्व सैनिको को प्राथमिकता, व्याख्याता डीसीपी शीघ्र करवाने, उप प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती शुरू करने, 2018 प्रधानाध्यापक भर्ती के उप प्रधानाचार्य को प्रधानाचार्य पद पर डीपीसी के सम्बन्ध मे मंत्री महोदय को अवगत करवाते हुए ज्ञापन उन्हें सौंपा एवं फौगाट ने मंत्री से निवेदन किया कि कांग्रेस के समय प्रताड़ित कर्मचारियों को अब सरकार राहत दे। पिछली सरकार ने कर्मचारियों को बेवजह ट्रांसफर कर उन्हें परेशान किए गए थे। मंत्री ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों को हमारी सरकार राहत प्रदान करेगी। मंत्री महोदय ने पूर्व सेनिको की मांग को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक कार्यवाई हेतु आश्वसत किया। इस दौरान संघ सचिव भगत सिंह सामोता, कोषाध्यक्ष विद्याधर श्योरण, जिलाध्यक्ष संजीव खरबॉस, उपप्रधानाचार्य बोदन राम चावला रविन्द्र धनकड़ छेलूराम जाट रामेश्वर बाटड़ राजवीर रेपसवाल सभी उपस्थित रहे।