नाबालिग का अपरहरण कर रेप:पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार
नाबालिग का अपरहरण कर रेप:पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

चूरू : चूरू जिले से बीदासर थाना इलाके के एक गांव में खेत से अपहरण कर नाबालिग से रेप करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने बीदासर पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों पर रेप का मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया। जिसके बाद गुरुवार को नाबालिग अपने माता-पिता के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और एसपी से न्याय की गुहार लगाकर रेप करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग की है।
एसपी जय यादव को दिए गए परिवाद में नाबालिग के पिता ने बताया कि वह बीदासर थाना इलाके के एक खेत में ढाणी बनाकर परिवार के साथ रहता है। आठ जुलाई की रात को खाना खाकर परिवार के साथ सोया था। रात करीब दो बजे उसकी बेटी घर से बाहर गई। तभी गांव के युवक ने उसका अपहरण कर लिया। जिसको युवक अपने खेत में ले गया। जहां नाबालिग के साथ रेप किया। किसी को बताने पर माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गालियां निकाली। जब पिता ने रात को उठकर देखा तो नाबालिग ढाणी में नहीं थी। नाबालिग को तलाश कर पूछा, तो उसने घटना के बारे में बताया। नाबालिग के पिता ने भी बीदासर थाने में घटना की शिकायत की, लेकिन वहां कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। तब एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।