छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स में आक्रोश:खेतड़ी में कॉलेज के सामने किया विरोध-प्रदर्शन, उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स में आक्रोश:खेतड़ी में कॉलेज के सामने किया विरोध-प्रदर्शन, उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज के सामने बुधवार को युवाओं ने छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की।
एसएफआई तहसील अध्यक्ष संजय कुमार सैनी ने बताया कि भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव न करवाकर विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रही है। छात्र संघ चुनाव करवाने से नई पीढ़ी को राजनीति में आने का मौका मिलता है और भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव न करवाकर छात्र आंदोलन को दबाना चाहती है। पहले भी भाजपा सरकार ने सता से आते ही छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद युवाओं के विरोध को देखते हुए कांग्रेस की सरकार ने छात्र हितों को लेकर चुनाव करवाए गए। अब दोबारा से भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही चुनाव पर रोक लगाकर युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा युवाओं को आगे बढ़ने से पहले ही उन्हें रोका जा रहा है।
स्टूडेंट्स ने कहा-अगर सरकार ने छात्र हित में जल्द फैसला नहीं लिया तो पूरे प्रदेश भर में छात्र-छात्राओं द्वारा आंदोलन किए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार होगी। कॉलेज व यूनिवर्सिटी में होने वाले छात्रसंघ चुनाव युवाओं को महाविद्यालय में लीडरशिप निभाना सिखाता है, विद्यार्थियों के हक एवं अधिकारों के लिए लड़ना सिखाता है। युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए छात्रसंघ चुनाव होना अति आवश्यक है। सरकार को भी युवाओं के हितों को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठानी चाहिए।
इस दौरान युवाओं ने कालेज के सामने नारेबाजी कर विरोध जताया तथा तय समय पर चुनाव करवाने की मांग की। इस मौके पर संजय कुमार सैनी, पायल नायक, करण सैनी, सीमा सैनी, सोनू, सपना सिंघाना, मंजु, अनिल स्वामी, मोनू, आशीष, पुनीत, पीयूष, विक्रम सैनी बबाई सहित अनेक युवा मौजूद थे।