[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निर्मला ढाका शारीरिक शिक्षक के पद पर चयनित:एकलव्य आवासीय स्कूल में मिली पोस्टिंग, ग्रामीणों में खुशी की लहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निर्मला ढाका शारीरिक शिक्षक के पद पर चयनित:एकलव्य आवासीय स्कूल में मिली पोस्टिंग, ग्रामीणों में खुशी की लहर

निर्मला ढाका शारीरिक शिक्षक के पद पर चयनित:एकलव्य आवासीय स्कूल में मिली पोस्टिंग, ग्रामीणों में खुशी की लहर

चूरू : केंद्र सरकार द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय स्कूल ईएमआरएस स्कूल बिहारीपुरा तूंगा, जयपुर में चूरू के गांव घांघू की निर्मला ढाका पुत्री सुरेन्द्र ढाका का शारीरिक शिक्षक के पद पर चयन हुआ है। गांव घांघू से केंद्र सरकार की ओर से संचालित एकलव्य आवासीय स्कूल में चयन होने वाली निर्मला ढाका प्रथम अभ्यर्थी है। निर्मला के पिता खेती किसानी और मजदूरी करने का काम करते हैं व माता गृहिणी हैं।

निर्मला ढाका ने बताया कि शारीरिक शिक्षक की ट्रेनिंग के बाद पहली परीक्षा में ही उसका चयन हो गया है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य आधारित कड़ी मेहनत जरूर सफल बनाती है।

इस मौके पर दुलाराम ढाका, पूर्णाराम ढाका, शीशपाल, रामेश्वरलाल, समाजसेवी परमेश्वरलाल दर्जी, महावीर नेहरा, धर्मपाल शर्मा, विद्याधर रेवाड़, बीरबल नोखवाल, पतराम ढाका, शारीरिक शिक्षक रामचंद्र, मोतीलाल जांगिड, रामलाल फगेड़िया, राजेश रेवाड़, गुमानाराम मांझू, नानूराम दर्जी, मोहनलाल रेवाड़, भंवरलाल प्रजापत, जयप्रकाश खीचड़, नेमीचंद जांगिड़, लीलाधर मांझू व केशर देव प्रजापत आदि ने बधाई दी।

Related Articles