दीवार के मलबे के नीचे मिला शव:2 दिन पहले बारिश के दौरान ढही थी दीवार,अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं
दीवार के मलबे के नीचे मिला शव:2 दिन पहले बारिश के दौरान ढही थी दीवार,अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं

सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में आज सुबह दीवार के मलबे के नीचे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे। फिलहाल शव को सीकर के एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सीकर एसडीएम जय कौशिक ने बताया कि आज सुबह 11:15 के करीब कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि घोराणा की ढाणी में स्कूल की ढही हुई दीवार के नीचे कोई शव दबा है। उद्योगनगर पुलिस, सीओ सिटी और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद मलबे को हटाकर शव को निकाल लिया गया है।
अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है क्योंकि स्थानीय थाने में कोई भी गुमशुदगी दर्ज नहीं है। 3 से 4 जुलाई के बीच सीकर में तेज बारिश हुई थी। ऐसे में संभवतया इसी दौरान यह दीवार ढही थी।