डंपर ने ऊंट गाड़ी को मारी टक्कर, युवक घायल:गंभीर हालत में किया झुंझुनूं रेफर, पानी की टंकी भरकर ले जा रहा था
डंपर ने ऊंट गाड़ी को मारी टक्कर, युवक घायल:गंभीर हालत में किया झुंझुनूं रेफर, पानी की टंकी भरकर ले जा रहा था

सिंघाना : सिंघाना कस्बे के चिड़ावा रोड़ पर शनिवार सुबह ऊंट गाड़ी में पानी लेकर आ रहे व्यक्ति को तेज गति से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। इस दौरान ऊंट गाड़ी मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उपचार के लिए झुंझुनूं रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार सिंघाना निवासी प्रदीप कुमार (25) पुत्र सीताराम चिड़ावा रोड़ स्थित रेलवे कालोनी से ऊंट गाड़ी में रखी पानी की टंकी भरकर दुकानों में डालने के लिए जा रहा था। इस दौरान जब वह चिड़ावा बाइपास पर पहुंचा तो एक तेज गति से आए डंपर ने उसकी ऊंट गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप कुमार ऊंट गाड़ी के नीचे दब गया और घायल हो गया। टक्कर लगने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा घायल हो ऊंट गाड़ी के नीचे से निकालकर सिंघाना के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। इस दौरान प्रदीप कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रदीप कुमार के घर की स्थिति कमजोर होने के कारण वह ऊंट गाड़ी में पानी लाकर दुकानों में पानी की सप्लाई करता है। रोजाना की तरह वह पानी लेने के लिए रेलवे कालोनी में गया था। पानी लेकर वापस लौटते समय डंपर की टक्कर लगने से हादसे का शिकार हो गया। पहले भी एक बार वाहन की टक्कर लगने से वह घायल हो गया था तथा उसके ऊंट की मौत हो गई थी। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जानकारी जुटाई।
थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि डंपर द्वारा ऊंट गाड़ी को टक्कर मारने से हादसा हुआ है। घायल प्रदीप कुमार का उपचार करवाया जा रहा है। वहीं डंपर चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घायल के परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।