ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, सवार का पैर कटकर अलग हुआ:गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया; एंबुलेंस के अभाव में तड़पता रहा
ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, सवार का पैर कटकर अलग हुआ:गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया; एंबुलेंस के अभाव में तड़पता रहा

झुंझुनूं : झुंझुनूं में शुक्रवार रात 9.30 बजे मलसीसर-झुंझुनूं रोड पर एक्सीडेंट में बाइक सवार का पैर कट गया। हादसा मलसीसर थाना इलाके के रामपुरा गांव के पास हुआ। घायल व्यक्ति को बीडीके अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया।
मलसीसर थाना इंचार्ज कैलाश चंद्र ने बताया- मलसीसर निवासी जाकिर (45) बाइक से झुंझुनूं से अपने गांव जा रहा था। रामपुर से थोड़ा आगे कॉलेज के पास बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर पर जमीन जोतने तवा लगा था।
तवे की चपेट में आकर जाकिर का एक पैर कटकर अलग हो गया। दूसरे पैर में भी कट लगा। वहां से गुजर रहे अलसीसर के आबिद चोपदार, प्रदीप सैनी व जब्बार ने घायल जाकिर को एम्बुलेंस से बीडीके अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।
108 एंबुलेंस ड्राइवर ने की आनाकानी, प्राइवेट से ले जाना पड़ा
जानकारी के मुताबिक जो 108 एंबुलेंस घटनास्थल से घायल को बीडीके लाई थी, उसे ही जयपुर जाना था। अस्पताल में इलाज के दौरान टाइम लग गया। रेफर करने के बाद बार-बार फोन करने पर भी एम्बुलेंस नहीं आई। इस दौरान घायल तड़पता रहा। एम्बुलेंस काफी देर बाद पहुंची।
घायल के चाचा ने बताया- एम्बुलेंस देर से आई, उसके ड्राइवर ने कहा- हमें काफी टाइम लगेगा, आप प्राइवेट एम्बुलेंस लेकर जयपुर चले जाओ। घायल को प्राइवेट एम्बुलेंस से ले जाया गया।