नीमकाथाना में फाइनेंस कर्मचारियों पर चढाई कार:गंभीर हालत में जयपुर रेफर, आरोपी मौके से फरार
नीमकाथाना में फाइनेंस कर्मचारियों पर चढाई कार:गंभीर हालत में जयपुर रेफर, आरोपी मौके से फरार

नीमकाथाना : नीमकाथाना में जयपुर के फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया हैं। आरोपी युवक ने फाइनेंस कर्मचारी की गाड़ी में तोड़फोड़ कर कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ा दी। पीड़ित ने नीमकाथाना के सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
माधोगढ़ निवासी अजय गुर्जर ने रिपोर्ट में बताया कि नीमकाथाना के गोविंदपुरा निवासी सद्दाम और गोकुल जयपुर फाइनेंस से संजय पुनिया के पास से थार गाड़ी लेकर आया था। 2 से 3 दिन में पैसे देने की बात कही थी, लेकिन ना तो सद्दाम ने पैसे दिए और ना ही गाड़ी दी। गाड़ी पर लगा जीपीएस भी उखाड़ कर फेंक दिया। गाड़ी की लोकेशन ट्रेस करके कर्मचारी गोविंदपुरा में पहुंचे। सद्दाम ने कर्मचारियों पर थार गाड़ी चढ़ा दी और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। घटना में हाथ पैर में गंभीर चोट आई। गंभीर हालात में मनोज को चौमू के बराला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कर्मचारियों ने नीमकाथाना के सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एएसआई राजूराम कर रहे हैं।