राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अभय न्योला ने जीता गोल्ड मेडल:संभाग स्तरीय के बाद नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन, झुंझुनूं पहुंचने पर स्वागत
राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अभय न्योला ने जीता गोल्ड मेडल:संभाग स्तरीय के बाद नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन, झुंझुनूं पहुंचने पर स्वागत

झुंझुनूं : झुंझुनूं के केन्द्रीय विद्यालय के छात्र अभय न्योला ने राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। छात्रा अभय ने 2 से 4 जुलाई तक जयपुर में हुई अंडर 14 वर्षीय संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। गोल्ड मेडल जीतने के बाद अभय का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। स्कूल पहुंचने पर अभय न्योला का स्वागत किया गया। अभय न्योला केन्द्रीय विद्यालय झुंझुनूं में आठवीं कक्षा का छात्र है।
अभय ने बताया- बचपन से ही निशाना काफी अच्छा लगता था। गिलोल से भी निशाने लगाता था। इसके बाद स्कूल स्तर पर शुरुआत की। स्कूल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया। पिता विप्लव न्योला डिप्टी डायरेक्टर महिला अधिकारिता विभाग चूरू हैं।
माता नीतू न्योला ने बताया- अभय को बचपन से ही शूटिंग में रुचि थी। वह स्कूल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने लगा तो उसको प्रशिक्षण भी दिलवाया गया। लगतार अभ्यास करता है। हर रोज शूटिंग रेंज में जाकर अभ्यास करता है। इससे पहले भी अभय ने स्कूल स्तरीय और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीते हैं।
अभय हर रोज तीन से चार घंटे अभ्यास करता है। अब जयपुर में हुई संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है। अब अभय नेशनल खेलेगा।