दो नाबालिग बहनों का बाल विवाह रुकवाया:आटे-साटे में हो रही थी शादी, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने सक्रियता से किया काम
दो नाबालिग बहनों का बाल विवाह रुकवाया:आटे-साटे में हो रही थी शादी, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने सक्रियता से किया काम

चुरू : चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम ने रतनगढ़ तहसील के गांव घूमांदा में शुक्रवार को होने वाले दो नाबालिग बहनों का बाल विवाह रुकवाया है। टीम को शुक्रवार दोपहर आटे-साटे में बाल विवाह होने की सूचना मिली थी। पांच जुलाई को बाल विवाह होना तय हुआ था। मगर सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गई। डॉक्यूमेंट में दोनों बहनों के नाबालिग मिलने पर परिजनों को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।
इसके बाद दोनों नाबालिगों को रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्पलाइन ऑफिस लाया गया। जहां पर काउंसलर वर्षा कंवर के द्वारा दोनों नाबालिग बहनों की काउंसलिंग की गई, जिसमें सामने आया कि उनकी शादी आटे-साटे में पांच जुलाई की होने थी, लेकिन अब हमें शादी नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है। चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक पन्ने सिंह ने बताया कि दोनों नाबालिग बहनों व उनके परिजनों को पाबंद कर बाल कल्याण समिति चूरू पेश किया गया है।
जहां से दोनों को समिति द्वारा और उनके परिजनों को बाल विवाह नहीं करने के लिए लिए पाबंद किया गया। इसके बाद दोनों नाबालिग बहनों व उनके परिजनों को 12 जुलाई को फिर से बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया। कार्रवाई में चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर नरपत सिंह, रविंद्र सिंह, सुभाष कुमार, केस वर्कर अमन छप्परवाल, निखिल सिंह, रूपेंद्र सिंह रिडखला व काउंसलर वर्षा कंवर ने सहयोग किया।