कोटी कोटी धन्यवाद ज्योतिष आचार्य अभिमन्यु पाराशर का
कोटी कोटी धन्यवाद ज्योतिष आचार्य अभिमन्यु पाराशर का

निहालोठ : निहालोठ बुहाना में एक कार्यक्रम के दौरान जनमानस शेखावाटी न्यूज़ पेपर के संपादक आजाद अहमद खान का पर्श कहीं गिर गया था। उसी समय कार्यक्रम में मौजूद ज्योतिष आचार्य अभिमन्यु पाराशर से संपादक खान ने पर्स के विषय में पूछा क्योंकि उनके पर्स में जरूरी सरकारी कागजात तथा रुपए थे। ज्योतिष आचार्य अभिमन्यु पाराशर ने तत्काल उनको बताया कि आपका पर्स यहीं कहीं गिरा है और आपको मिल जाएगा, कार्यक्रम की समाप्ति के बाद संपादक खान को उनका पर्स मिल गया। संपादक संपादक खान ने ज्योतिष आचार्य अभिमन्यु पाराशर को धन्यवाद दिया।