[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

NEET में धांधलेबाजी के विरोध में ट्रेन रोकने पहुंचे यूथ-कांग्रेसी:गांधी नगर रेल्वे स्टेशन पर विधायक-पुलिस आमने-सामने, अभिमन्यु पुनियां सहित 8 लोगों को की हुई गिरफ्तारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

NEET में धांधलेबाजी के विरोध में ट्रेन रोकने पहुंचे यूथ-कांग्रेसी:गांधी नगर रेल्वे स्टेशन पर विधायक-पुलिस आमने-सामने, अभिमन्यु पुनियां सहित 8 लोगों को की हुई गिरफ्तारी

NEET में धांधलेबाजी के विरोध में ट्रेन रोकने पहुंचे यूथ-कांग्रेसी:गांधी नगर रेल्वे स्टेशन पर विधायक-पुलिस आमने-सामने, अभिमन्यु पुनियां सहित 8 लोगों को की हुई गिरफ्तारी

जयपुर : NEET में हुई धांधलेबाजी और देश के युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ जयपुर संभाग में राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से ट्रेन रोकने के उद्देश्य से विरोध प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया।

यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन की सूचना के चलते गांधी नगर स्टेशन पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन की सूचना के चलते गांधी नगर स्टेशन पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

गांधी नगर रेलवे स्टेशन से पहले दोनों और भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहने के बावजूद अभिमन्यु पूनिया के साथ कमल चौधरी, सुनील झांझड़िया, ओम प्रकाश जिंदड़ और मुकेश नाराणिया सहित कुछ कार्यकर्ता गांधी नगर रेलवे स्टेशन के 1 नम्बर प्लेटफॉर्म तक जा पहुंचे। इस बीच जयपुर जंक्शन से रवाना हुई ट्रेन अपने गंतव्य तक जाने के लिए गांधी नगर रेलवे स्टेशन पहुंची तो सभी पोस्टर लहराते हुए ट्रेन को रोकने के लिए प्लेट फॉर्म तक जा पहुंचे। हालांकि गांधी नगर रेल्वे स्टेशन पर पहले से पुलिस के भारी जाब्ता तैनात होने की वजह से यूथ कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता ट्रेन रोकने में असफल रहे।

ट्रेन रोकने में असफल रहने के बाद यूथ कांग्रेसी प्लेटफॉर्म पर ही धरने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
ट्रेन रोकने में असफल रहने के बाद यूथ कांग्रेसी प्लेटफॉर्म पर ही धरने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

इस बीच जब पुलिस ने अभिमन्यू पुनिया सहित सभी यूथ कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं को रोका तो आपस में तनातनी होती नजर आई। एक तरफ कांग्रेस नेता पुलिस को हिदायत दे रहे थे कि सीटिंग एमएले के साथ पुलिस इस तरीके से बर्ताव नहीं कर सकती। वहीं जब पुलिस ने ट्रेन रोकने के प्रयास में सभी को हिरासत में लिया तो अभिमन्यु पूनिया सहित यूथ कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता कुछ पल के लिए प्लेटफॉर्म पर ही धरने पर बैठ गए। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेते हुए पुलिस वेन से जीआरपी थाने पहुंचाया।

पुलिस ने सभी को हिरासत में लेते हुए पुलिस वेन से जीआरपी थाने पहुंचाया।
पुलिस ने सभी को हिरासत में लेते हुए पुलिस वेन से जीआरपी थाने पहुंचाया।

वहीं गिरफ्तारी से पहले प्रदर्शन करते हुए अभिमन्यू पूनिया ने कहा- यूवाओं को अपनी बात रखने के लिए बार-बार दबाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अभी तक नीट के मामले में कुछ बोले नहीं है। सिर्फ डायरेक्टर को हटाकर लिपापोती नहीं कर सकते। 24लाख विद्यार्थियों के भविष्य का सवाल है, उनको जवाब देना होगा। देश की सरकार को जवाब देना चाहिए।सरकार के प्रति इस मामले से केंद्र सरकार के प्रति अविश्वास पनपा है। उन्होंने कहा- यूथ कांग्रेस मांग करता है कि धर्मेंद्र प्रधान को इस मामले में इस्तीफा देना चाहिए। जब यह नीट परीक्षा रद्द नहीं हो जाती तब तक यूथ कांग्रेस सड़कों पर प्रदर्शन करेंगी।

Related Articles