[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में 8 डिवाइडर कट होंगे बंद:नगर परिषद कमेटी ने लिया फैसला, 10 जुलाई से शुरू होगा काम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना में 8 डिवाइडर कट होंगे बंद:नगर परिषद कमेटी ने लिया फैसला, 10 जुलाई से शुरू होगा काम

नीमकाथाना में 8 डिवाइडर कट होंगे बंद:नगर परिषद कमेटी ने लिया फैसला, 10 जुलाई से शुरू होगा काम

नीमकाथाना : नीमकाथाना खेतड़ी मोड़ से कपिल कुंज तक सड़क पर बनाये गए डिवाइडर में जगह जगह हो रहे कट बंद होंगे। नगर परिषद की बैठक में कमेटी ने यह फैसला लिया है। करीब आठ डिवाइडर में बने कट को बंद किया जाएगा। नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीणा ने बताया कि खेतडी मोड़ से छावनी कपिल कुंज तक 8 ऐसे कट हैं, जिनका कोई विशेष उपयोग नही किया जा रहा है। इन कट को बंद करने का 10 जुलाई से काम शुरू किया जाएगा। 1 साल पहले बनी नवीनीकरण छावनी से खेतड़ी मोड़ तक सड़क में डिवाइडर बनाए गए थे, लेकिन जगह-जगह पर डिवाइडर बना दिए गए। बाकी कुछ डिवाइडर को छोड़कर 8 ऐसे डिवाइडर है जिनका कोई भी उपयोग नहीं कर रहा है उन डिवाइडर को बंद किया जाएगा।

यह डिवाइडर होंगे बंद
एसपी कार्यालय के सामने, नगर परिषद के सामने पश्चिमी दिशा में, गजानंद मोदी स्कूल के सामने, दिशा स्कूल के सामने, गैस एजेंसी के सामने, श्री कृष्ण छात्रावास के सामने, आरटीओ के सामने सहित कुल 8 कट बंद किए जाएंगे।

Related Articles