मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किश्त किसानों के खातों में
चूरू जिले के 2 लाख 13 हजार 735 किसानों को 21 करोड़ 37 लाख 35 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित, जिले की बीकमसरा, ढाणी बड़ी व मोलीसर बड़ा महिला बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों को तीन-तीन लाख रुपए हिस्सा राशि मिली, मुख्यमंत्री बोले- प्रदेश के अन्नदाता को बनाएंगे समृद्ध
चूरू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को टोंक की कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने इसी क्रम में राज्य सरकार की ओर से एक हजार रुपये की पहली किस्त के तौर पर 65 लाख से अधिक किसानों के खातों में 653 करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित किए।
इस दौरान उन्होंने चूरू जिले के 2 लाख 13 हजार 735 किसानों को 21 करोड़ 37 लाख 35 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की। वहीं, चूरू जिले की बीकमसरा, ढाणी बड़ी व मोलीसर बड़ा महिला बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों को तीन-तीन लाख रुपए हिस्सा राशि वितरित की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश के लिए अन्न उपजाने वाले किसान भाइयों को सशक्त बनाना हमारी डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार द्वारा किसान कल्याण की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान की समृद्धि से ही विकसित एवं खुशहाल राजस्थान का सपना साकार होगा। हमारी सरकार संकल्प पत्र के सभी वादों को पूरा कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं। उनकी परेशानियों से मैं भली-भांति अवगत हूं। इसलिए हमारी सरकार किसान हितों की रक्षा में सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि राज्य में गेहूं के 2275 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के ऊपर 125 रुपये का बोनस प्रदान कर 2400 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीद की गई है। प्रदेश में 10 हजार सौर ऊर्जा संयंत्रों, 41 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रिप और मिनी स्पि्रंकलर तथा 44 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में स्प्रिंकलर संयंत्रों की स्थापना की गई है। शर्मा ने कहा कि राज्य के 47 हजार किसानों को कृषि कनेक्शन जारी किए गए हैं। किसानों को बिजली के बिलों में 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान दिया गया है। किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने तथा प्रदेश को बिजली सरप्लस राज्य बनाने के लिए 2.24 लाख करोड़ के एमओयू किए गए हैं। प्रदेश के 80 हजार से अधिक किसानों को 350 करोड़ रूपये का अल्पकालीन फसली ऋण मिला है तथा 21 कस्टम हायरिंग केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.0 के तहत आगामी 4 वर्षों में 5 लाख जल संग्रहण ढांचे बनाए जाएंगे तथा 20 हजार फार्म पौण्ड स्थापित कर वर्षा का जल संग्रहित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के लाभार्थी किसानों से संवाद किया।
चूरू जिला मुख्यालय पर मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारम्भ का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीसी के जरिए जुड़ा रहा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिले के 2 लाख 13 हजार 735 किसानों को 21 करोड़ 37 लाख 35 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की। इसी क्रम में जिले की बीकमसरा, ढाणी बड़ी व मोलीसर बड़ा महिला बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों को प्रति समिति 3 लाख रुपए हिस्सा राशि का वितरण किया।
इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, फतेहचंद सोती, मोहन गढ़वाल, एसीईओ दुर्गा ढाका, एडीपीआर कुमार अजय, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, सुरेश सारस्वत, दौलत तंवर, नरेन्द्र काछवाल, योगेश तिवाड़ी, राजेश माटोलिया, एपीआरओ मनीष कुमार, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, डीईओ प्रांरभिक संतोष महर्षि, डीएसओ सुरेंद्र महला सहित अन्य उपस्थित रहे।