[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

180 वें दिन भी धरना जारी : गाँव गाँव फिर बजेगा बिगुल नहर आन्दोलन का किसान होंगे घर से घर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

180 वें दिन भी धरना जारी : गाँव गाँव फिर बजेगा बिगुल नहर आन्दोलन का किसान होंगे घर से घर

180 वें दिन भी धरना जारी : गाँव गाँव फिर बजेगा बिगुल नहर आन्दोलन का किसान होंगे घर से घर

चिडावा : चिडावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान नेता रणधीर ओला ढाढौत के की अध्यक्षता में आज 180 वें दिन भी जारी रहा। किसानों को सरकार के रवैये से खासी नाराजगी है और किसानों ने तय कर लिया है कि गाँव गाँव जाकर ओर अधिक गहन जन समर्थन प्राप्त करने के काम में जुटेंगे। वहीं किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला ने कहा कि हमारे शेखावाटी क्षेत्र में आज से तीस साल पहले नहर आनी चाहिए थी जो आजतक नहीं आई है।

क्षेत्र में पानी नहीं रहा ये आवाज केंद्र, हरियाणा व राजस्थान सरकार के कानों तक पहुँचने के के बावजूद भी नहीँ चेतना हठधर्मिता व लापरवाही तो है ही बल्कि अन्य कोई बड़ी जालसाजी भी लग रही है जैसे खेतड़ी कोपर ताम्र कम्पनी को ध्वस्त कर दिया। किसी एक ने ही नहीं बल्कि सभी सरकारों ने चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, अतः हम शेखावाटी के हर आम जनता से भी अपील करते हैं कि गाँव गाँव में फिर से आन्दोलन खडा करना होगा और ईंट से ईंट बजानी होगी। मरना तो बिना पानी भी है तो फिर पानी के लिए लडाई लडकर मरेंगे। शहादत होने पर मातृभूमि के काम आऐगी। अतः सरकार पानी दे नहीं तो हमने तो हमारे लक्ष्य में जुटने की तैयारी पुरी करली है।

धरने पर आज तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, गुगनराम, नौजवान सभा के सौरभ सैनी, जयन्त चौधरी, करण कटारिया, हर्षित, नितिन, नीरज, रमेश, दयानंद, योगेश, कमलेश, नितेश , आशु, अशोक, कमला, मंजू, नैतिक, इन्द्राज स्वामी, ऋतु, राजेश, महेन्द्र, राजवीर, ताराचंद तानाण,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles