झुंझुनूं जिले में भविष्य की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 19 रोबोटिक्स लैब को लिया जा रहा है सुदृढ़
झुंझुनूं जिले में भविष्य की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 19 रोबोटिक्स लैब को लिया जा रहा है सुदृढ़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : योगेश कुमार
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिले के 19 विद्यालयों में रोबोटिक्स लैब की स्थापना की गई है। इन लैब्स के माध्यम से विद्यार्थियों को 21वीं सदी की आवश्यक दक्षताओं से लैस करने, उनके अंदर वैज्ञानिक सोच विकसित करने, और भविष्य के लिए तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में रोबोटिक्स लैब के सुदृढ़ीकरण के लिए लैब प्रभारी की कार्यशाला आयोजित की गई । शिक्षा विभाग और पीरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में लैब प्रभारियों को रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें विभिन्न रोबोटिक्स उपकरणों की जानकारी भी दी गई और यह सिखाया गया कि इन उपकरणों का उपयोग लैब में कैसे करना है।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान, लैब प्रभारियों ने अपने अनुभव साझा किए और लैब संचालन में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस संवाद से लैब की समस्याओं को पहचानने और उनके समाधान के सुझाव भी सामने आए। इसका उद्देश्य यह था कि सभी रोबोटिक्स लैब्स सुचारू रूप से संचालित हो सकें और विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जा सके।
आने वाले दिनों में इन लैब्स में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स बनाए जाएंगे, जिससे उनकी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल में वृद्धि होगी। यह प्रयास निश्चित रूप से झुंझुनूं जिले के शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा और विद्यार्थियों को नए युग की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगा। यह प्रशिक्षण सत्र जिले के शिक्षा सुधार के मिशन में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।