झुंझुनूं में दुकान पर बैठे युवक पर लाठियों से हमला:बचाने आई महिलाओं से भी अभद्रता, एक घायल
झुंझुनूं में दुकान पर बैठे युवक पर लाठियों से हमला:बचाने आई महिलाओं से भी अभद्रता, एक घायल

झुंझुनूं : झुंझुनूं के बिसाऊ थाना इलाके के बीरमी गांव में गुरुवार देर रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। झगड़े में जमकर लाठियां चली। आपस में मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारपीट का आरोपी गोवर्धन सिंह पुत्र गंगाराम आरएससी में जोधपुर में कॉन्स्टेबल है। बीरमी गांव निवासी नरेन्द्र पुत्र दयाराम ने बिसाऊ थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट में बताया है कि प्रार्थी नरेन्द्र बीरमी गांव में स्थित दुकान पर बैठा था। रात करीब दस बज गोरधन सिंह और प्रदीप आए और परिवादी नरेन्द्र कुमार के साथ मारपीट करने लगे। नरेन्द्र ने शोर शराबा किया तो उसकी पत्नी मनीषा, माता इमरती देवी और मोनिका पत्नी सुनील कुमार मौके पर आ गई। बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की और इनके कपड़े फाड़ दिए।
नरेन्द्र ने रिपोर्ट में बताया कि ज्यादा शोर शराबा होने पर रामलाल, महेन्द्र, ओमप्रकाश, राजबाला आदि मौके पर पहुंच गए। सभी के हाथों में डंडे थे। एक राय होकर सभी ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान झगड़ा शांत करवा रहे किशोरीलाल पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले में किशोरी लाल घायल हो गया। घायल को बीडीके अस्पताल लाया गया है। बीडीके अस्पताल में किशोरी लाल का इलाज चल रहा है।