[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लादीकाबास की पहाड़ियों पर लेपर्ड का मूवमेंट ​​​​​​​:बारिश में पहाड़ों पर चलते नजर आए लेपर्ड, ग्रामीणों में दहशत का माहौल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

लादीकाबास की पहाड़ियों पर लेपर्ड का मूवमेंट ​​​​​​​:बारिश में पहाड़ों पर चलते नजर आए लेपर्ड, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

लादीकाबास की पहाड़ियों पर लेपर्ड का मूवमेंट ​​​​​​​:बारिश में पहाड़ों पर चलते नजर आए लेपर्ड, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

नीमकाथाना : नीमकाथाना के लादी का बास की पहाड़ियों पर बारिश में लेपर्ड का मूवमेंट होने से लोगों में दहशत फैल गई। जिसको लेकर गुरुवार शाम को दो वीडियो सामने आए है। पहले वीडियो में दो लेपर्ड का जोड़ा देखा जा रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में एक सिंगल पैंथर नजर आ रहा है। जिसके बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

लादी का बास की पहाड़ियों पर पैंथर का मूवमेंट होने से लोगों में दहशत फैल गई।
लादी का बास की पहाड़ियों पर पैंथर का मूवमेंट होने से लोगों में दहशत फैल गई।

वनपाल महेश कुमार ने बताया कि लादीकाबास के माइनिंग जोन में पत्थरों के स्टॉक के पास पैंथर का मूवमेंट हैं। पिछले कई दिनों से ग्रामीणों ने पैंथर को नजदीक से देखा है। वो खुद भी मौके पर गए थे। मादा पैंथर जल्द ही बच्चों को जन्म देगी। इसको लेकर निगरानी रख रहे हैं। वहीं टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Related Articles