पुराने शहर का प्रवेश मार्ग, गत 3 दिन से भरा है नालियों का गंदा पानी, तर्क-नाले साफ कर रहे
गंदे पानी की निकासी को लेकर झुंझुनूं में प्रदर्शन:बाइक लगाकर सड़क को जाम किया, अधिकारी पहुंचे मौके पर, समस्या के समाधान का दिया आश्वासन

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में एमजी मॉल से लेकर पंचदेव देव सर्किल तक गंदे पानी की निकासी नहीं होने से बुधवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूड पड़ा। सड़क पर बाइक लगाकर रास्ता जाम कर दिया। मुख्य सड़क पर जाम लगाने की सूचना के बाद एसडीएम सुमन सोनल, नगरपरिषद आयुक्त अनिता खीचड़, डिप्टी विरेन्द्र शर्मा, कोतवाल पवन चौबे मौके पर पहुंचे। जाम लगा कर बैठे स्थानीय लोगों से समझाइश की। एक दिन में समस्या को खत्म करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जाम हटाया।

पार्षद अशोक प्रजापत ने बताया कि पिछले कई दिनों से गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। नालियों से पानी की निकासी नहीं होने से गंदा पानी मुख्य सड़क पर जमा हो गया है। स्थानीय लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। हादसे का डर बना हुआ है। इस समस्या को लेकर नगरपरिषद प्रशासन का अवगत करा दिया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
प्रदर्शन करने वालों में पाषर्द विनोद जांगिड़, पार्षद संजय पारीक, पार्षद मनोज सैनी, पार्षद संदीप गोयल, राजेन्द्र, नरेश, रमेश, प्रदीप, अनिल, सुरेन्द्र, मनोज राजोरिया, जतिन शर्मा, लक्की महमिया सहित बड़ी संख्या स्थानीय लोग मौजूद रहे।