बाइक मांगकर ले गया, वापस नहीं लौटाई:तीन साल से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाइक मांगकर ले गया, वापस नहीं लौटाई:तीन साल से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने देर शाम को धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने दोस्त से मिलने के बहाने गाड़ी ले गया था, जिसे वापस ही नहीं लौटाया था।
थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि 15 अप्रैल 2021 को पहाड़सर चुरू निवासी राजकुमार ने थाने में रिपोर्ट दी कि रोलाना का बास तन दलेलपुरा निवासी दीनदयाल सिंह पुत्र रोहिताश जाट को उसके पड़ोसी अंकित शर्मा के पास आना जाना था, जिसके चलते उसकी भी पहचान हो गई। 9 फरवरी 2021 को वह अपने जयपुर में बीमार दोस्त से मिलने के बहाने गाड़ी मांगकर ले गया। इसके बाद आरोपी ने एक सप्ताह तक उसकी गाड़ी वापस नहीं लौटाई। इसके बाद पता चला की उसकी गाड़ी को खेतड़ी पुलिस ने किसी मामले में जब्त कर लिया। जिसके बाद आरोपी दीनदयाल व अन्य ने फर्जी कागजात तैयार कर गाड़ी को छुडवा लिया।
थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली, दलेलपुरा सहित अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा आरोपी अपने गांव आया हुआ है। जिस पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर रोलाना का बास तन दलेलपुरा निवासी दीनदयाल सिंह पुत्र रोहिताश जाट को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा गाड़ी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। आरोपी घटना के बाद से तीन साल से फरार चल रहा था। इस दौरान टीम में थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत, कॉन्स्टेबल महेश कुमार, राजवीर सिंह आदि शामिल थे।