झुंझुनूं : एनएसयूआई के आह्वान पर दिल्ली में नीट पेपर लीक मामले को लेकर हुए प्रदर्शन में जिले के एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल हुए और गिरफ्तारी देकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ की अगुवाई में जिले के कार्यकर्ता संसद के घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, प्रदेश प्रभारी साहिल शर्मा व अखिलेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
पुलिस ने जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ समेत कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और आठ घंटे बाद छोड़ा। जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ ने बताया कि नीट की परीक्षा दोबारा कराने की विद्यार्थियों की जायज मांग को दबाने के लिए केन्द्र सरकार पुलिस का सहारा ले रही है। लेकिन एनएसयूआई छात्रों के भविष्य को बर्बाद नहीं होने देगी। प्रदर्शन में जिले से प्रवीण सुंडा, कपिल, सुनील सिहाग, आशीष, दीपक, अरविंद, सुमित, सतीश, शशांक, वीरेंद्र, अनीश, सत्यपाल, पीयूष चौधरी, आनंद ढाका, अमन राठौड़ शामिल हुए। दिल्ली में नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए।