मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज आएंगे झुंझुनूं : लाभार्थी समारोह में करेंगे शिरकत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज आएंगे झुंझुनूं : लाभार्थी समारोह में करेंगे शिरकत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 27 जून को एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आएंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.10 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर 11.50 बजे झुंझुनूं हवाई पट्टी पंहुचेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेषाधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री महोदय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक केशव आदर्श विधा मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को अभिवृद्वित राशि की डीबीटी कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दोपहर 1.05 बजे झुंझुनूं हवाई पट्टी से जयपुर के लिए रवाना होंगे।