राजकीय बी डी के हॉस्पिटल झुंझुनूं में किया मरीजों को फल वितरण
राजकीय बी डी के हॉस्पिटल झुंझुनूं में किया मरीजों को फल वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : मदरसा बोर्ड झुंझुनूं जिलाध्यक्ष इमरान बडगुजर व ग्राम पंचायत नयासर के युवाओं के द्वारा समाजसेवी मनोज कसवा के जन्मदिवस के मौके पर राजकीय बी डी के हॉस्पिटल झुंझुनूं में मरीजों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर बी डी के हॉस्पिटल के पी एम ओ डॉ संदीप पचार, सर्जन डॉ इकराज अहमद, डॉ जावेद, विजेंद्र कसवा, इम्तियाज अली, विक्रम सिंह, शालेंद्र सिंह, वासिद अली, सुरेंद्र शर्मा, मिंटू मेघवाल, जाकिर अली, देवराज सिंह, अर्जुन सिंह, अजय, प्रताप, गनी मोहम्मद, आजम अली, मनवर बडगुजर, राहुल सिंह, जगीरा प्रदीप सिंह, हितेश, विवेक मेघवाल आदि ग्रामीण मौजूद थे