[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नशा मुक्ति जागरूकता का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नशा मुक्ति जागरूकता का हुआ आयोजन

नशा मुक्ति जागरूकता का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता  : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के दुरूपयोग व जागरूकता के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत खेतड़ी ब्लॉक में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय आयोजन के तहत स्वामी विवेकानन्द राजकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजन प्रभारी अधिकारी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार सुरोलिया ने प्रशिक्षणार्थियों, संस्था के स्टाफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जागरूकता सेमीनार के तहत आर.पी. भानूप्रकाश लिलू ने संम्बोघन करते हुए नशे के होने वाले नुकसान के बारे में बताया।

कार्यक्रम आयोजन के सहायक प्रभारी अधिकारी रमाकान्त वर्मा ने बताया कि इसके तहत विकास अधिकारी के समन्वय से ग्राम पंचायत नौरंगपुरा ,बबाई, कांकरिया डाडा फतेहपुरा बडाऊ, रामकुमारपुरा, बसई, रसूलपुर, गाडराटा, रवां, नंगली सलेरी सिंह, चारावास, बॉसियाल आदि में मनरेगा कार्यस्थलों पर भी शपथ एवं नशा मुक्त खेतड़ी की शपथ व संकल्प दिलवाया गया। तथा नशे के प्रति जागरूक किया गया। इसी प्रकार करणी शिक्षण संस्थान में युवाओं को पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रुपेन्द्र सिंह शेखावत ने संकल्प दिलाया तथा संस्थान निदेशक भूपेन्द्र सिंह, प्राचार्य डाँ संदीप जांगिड़ ने जागरूकता संदेश दिया। संस्कार पब्लिक उच्च माध्यमिक संस्थान बडाऊ में नशा मुक्ति पर युवाओं में ग्रुप डिसकशन, शपथ व रंगोली का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुनिल बोहरा, सूर्य प्रकाश, सुमन शेखावत सहित स्टाफ मौजूद रहा।सहायक प्रभारी वर्मा ने बताया कि 26 को भी कार्यक्रम जारी रहेगा।

Related Articles